मोदी सरकार की अग्निपथ योजना पर प्रियंका गांधी और राहुल गांधी ने उठाए गंभीर सवाल

प्रियंका गांधी और राहुल गांधी

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी मोदी सरकार की अग्निपथ योजना की आलोचना की है. उन्होंने ट्वीट कर कहा है कि भाजपा सरकार सेना भर्ती को अपनी प्रयोगशाला क्यों बना रही है? प्रियंका गांधी ने लिखा है- सैनिकों की लंबी नौकरी सरकार को बोझ लग रही है? युवा कह रहे हैं कि ये 4 साला नियम छलावा है. हमारे पूर्व सैनिक भी इससे असहमत हैं. सेना भर्ती से जुड़े संवेदनशील मसले पर न कोई चर्चा, न कोई गंभीर सोच-विचार. बस मनमानी?

Social embed from twitter

Report this social embed, make a complaint

मंगलवार को नरेंद्र मोदी सरकार ने सेना में कम अवधि की नियुक्तियों को लेकर अग्निपथ योजना की घोषणा की है. इस योजना का ऐलान रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और तीनों सेनाओं के प्रमुख ने एक संयुक्त प्रेस कॉन्फ़्रेंस में किया. लेकिन इसे आलोचनाओं का भी सामना करना पड़ रहा है. कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी ट्वीट पर इस पर सवाल उठाए हैं.

Social embed from twitter

Report this social embed, make a complaint

उन्होंने लिखा है- जब भारत की सेना दो मोर्चों पर ख़तरे का सामना कर रही है, अग्निपथ योजना हमारी सशस्त्र सेना की प्रभावशीलता को कम करती है. बीजेपी की सरकार को हमारी सेना के सम्मान, परंपरा, वीरता और अनुशासन से समझौता करना बंद करना चाहिए.