प्रियंका गांधी ने सुनाई वर्षों पुरानी कहानी, जब भारत की जीत पर एक साथ झूमे थे कांग्रेस और बीजेपी के नेता,

नई दिल्ली. एशिया कप 2022 (Asia Cup 2022) में आज भारतीय टीम (Team India) की भिड़ंत पाकिस्तान से होने वाली है. दोनों ही टीमों ने इस मुकाबले के लिए जीतोड़ मेहनत की है. ब्लू आर्मी के लिए देश में दुआओं का दौर जारी है. इस बीच कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) ने सोशल मीडिया पर अपना एक वीडियो शेयर करते हुए भारतीय टीम को आगामी मुकाबले के लिए शुभकामनाएं दी हैं.

कांग्रेस नेता ने वीडियो साझा करते हुए कहा है, ‘मेरी एक बहुत स्पेशल मेमरी है. मैं कई सालों पहले इंडिया और पाकिस्तान का मैच देखने कराची गई थी. मैं कभी उस क्षण को नहीं भूल सकती, जब इंडिया जीती थी. जितने भी नेता थे चाहे बीजपी के थे या कांग्रेस के, जो भी मैच देखने गया था सब इतने खुश हुए कि कूदने लग गए. 28 अगस्त को इंडिया-पाकिस्तान का एशिया कप का मैच है. पूरे देश की तरफ से, अपनी तरफ से और पूरे परिवार की तरफ से बेस्ट ऑफ लक.’

बता दें भारत और पाकिस्तान के बीच यह हाईवोल्टेज मुकाबला दुबई स्थित दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. भारतीय की कमान जहां अनुभवी सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा के हाथों में है, वहीं विपक्षी टीम की अगुवाई 27 वर्षीय स्टार बल्लेबाज बाबर आजम कर रहे हैं. आज के मुकाबले में जब ब्लू आर्मी मैदान में उतरेगी तो सबकी नजर अनुभवी बल्लेबाज विराट कोहली पर भी टिकी रहेगी. कोहली इस टूर्नामेंट से पहले ब्रेक पर थे. लेकिन अब वे मैदान पर वापसी के लिए तैयार हैं.

एशिया कप में भारत और पाकिस्तान की अबतक 14 मुकाबलों में भिड़ंत हुई है. इस दौरान ब्लू आर्मी को आठ मुकाबलों में जीत मिली है, जबकि ग्रीन टीम को पांच मुकाबलों में सफलता हासिल हुई है. इसके अलावा एक मुकाबला बेनतीजा रहा है.