प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस जब से पैरेंट्स बने हैं, उनकी खुशी का ठिकाना नहीं है। मालती मैरी जैसी बेटी को पाकर दोनों जैसे धन्य हो गए हैं। प्रियंका ने एक हालिया इंटरव्यू में बेटी को कई बार खोने के करीब होने के बारे में बात की है।
‘एले मैगज़ीन यूएसए’ से बात करते हुए Priyanka Chopra ने कहा कि पिछला मदर्स डे उनके लिए खास था क्योंकि उनकी बेटी मालती एनआईसीयू में 100 दिन रहने के बाद घर आई थी। उन्होंने बताया कि कैसे मालती ने उनके हाथ को अपनी उंगली के चारो ओर लपेट लिया था। प्रियंका ने कहा, ‘मैं यह भी नहीं जानती कि मैं उसे कैसे, क्या सिखाउंगी क्योंकि मेरे पास खुद कुछ नहीं है। मैं उसे इतनी बार खोने के करीब थी कि वह कुछ भी कर सकती है और मैं उसे बस खुश देखना चाहती हूं। मैं चाहती हूं कि वह सबसे खुश रहे। वह एक सुपर स्माइली, खुश बच्ची है, और मेरा बस यही लक्ष्य है- उसे खुश देखना।’
मां बनकर क्या कुछ कर रहीं प्रियंका
प्रियंका ने आगे शेयर किया कि जब से वह मां बनी हैं, वह इस बात से हैरान हैं कि वो अपनी बेटी को कितना प्यार कर सकती हैं और कितने अच्छे से उसकी देखभाल कर सकती हैं। प्रियंका ने कहा कि उन्होंने अपनी मां मधु चोपड़ा को लोगों का सामना करते हुए देखा है, जब उन्होंने प्रियंका को चोट पहुंचाई और वह मां को इस मामले में कभी समझ नहीं पाईं, जो वो अब खुद मां बनकर समझ रही हैं।
प्रियंका चोपड़ा के अपकमिंग प्रोजेक्ट्स
प्रियंका चोपड़ा के पास कुछ रोमांचक प्रोजेक्ट्स हैं। फिलहाल वो जासूसी थ्रिलर सीरीज ‘सिटाडेल’ की रिलीज का इंतजार कर रही हैं, जो 28 अप्रैल से स्ट्रीमिंग शुरू करने के लिए तैयार है। वह रोमांटिक कॉमेडी ‘लव अगेन’ में भी दिखाई देंगी, जिसमें सैम ह्यूगन और सेलीन डायोन हैं। जहां तक बॉलीवुड फिल्मों की बात है, उनके पास फिल्म ‘जी ले जरा’ है, और इसमें आलिया भट्ट और कैटरीना कैफ भी हैं।