प्रियाश्री पाल गाजियाबाद की नई असिस्टेंट कमिश्नर बनकर आई हैं। इससे पहले वह वाराणसी में इसी पद पर तैनात थीं। प्रियाश्री पाल सोशल मीडिया पर वर्दी के साथ ही कैजुअल लुक की तस्वीरें भी पोस्ट करती रहती हैं। ट्विटर और फेसबुक पर उनके फॉलोअर्स उनकी तस्वीरों को खासा पसंद करते हैं। यूपीपीसीएस परीक्षा पास करने से पहले वह एक मल्टीनैशनल कंपनी में क्लिनिकल स्पेशलिस्ट के रूप में काम करती थीं।
-
1/7
UPPSC में 33वीं रैंक
प्रियाश्री पाल ने यूपीपीसीएस परीक्षा 2018 में 33वीं रैंक हासिल की थी। उन्होंने नर्सिंग में बीएससी किया है।
-
2/7
दोस्तों के साथ तस्वीरें करती रहती हैं शेयर
प्रियाश्री ने अपने ट्विटर अकाउंट पर अपनी किसी दोस्त के साथ पुरानी तस्वीर शेयर की है। इसका कैप्शन दिया है- ‘फ्रेंड्स फॉरएवर’
-
3/7
घुड़सवारी की शौकीन
पाल ने ट्विटर पर घोड़े के साथ एक फोटो पोस्ट की तो यूजर्स ने उस पर कई मजेदार कमेंट किए। उनकी इस तस्वीर को करीब दो लाख लोगों ने देखा है।
-
4/7
जब सास-ससुर को फाइव स्टार होटल में कराया डिनर
यह तस्वीर तब की जब प्रियाश्री पाल अपने सास और ससुर को पहली बार किसी फाइव स्टार होटल में डिनर कराने ले गई थीं।
-
5/7
पिता रिटायर्ड सूबेदार मेजर
पाल आर्मी बैकग्राउंड की हैं। उनके पिता रिटायर सूबेदार मेजर हैं। उनकी एक छोटी सी बेटी भी है जिसका नाम ओशी है।
-
6/7
काशी विश्वनाथ मंदिर में प्रियाश्री
प्रियाश्री गाजियाबाद से पहले वाराणसी में तैनात थीं। यहां काशी विश्वनाथ मंदिर प्रांगण में खींची गई एक फोटो उन्होंने अपने चाहने वालों के साथ शेयर किया है।
-
7/7
काले चश्मे की शौकीन
प्रियाश्री पाल के सोशल मीडिया अकाउंट्स देखेंगे तो लगातार ऐसी तस्वीरें मिलेंगी जिनमें वे स्टाइलिश अंदाज में नजर आ रही हैं।