उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया शुरू, पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक इकट्ठा कर रही भाजपा

भाजपा द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की तीन सदस्यीय टीम ने आज से राज्य के 33 जिलों और पांच प्रमुख शहरों के पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलना शुरू कर दिया है। पार्टी सदस्यों ने कहा कि फीडबैक लेने की यह प्रक्रिया तीन दिनों तक चलेगी।

गुजरात भाजपा

गुजरात की 182 सीटों वाली विधानसभा के लिए साल के अंत में विधानसभा चुनाव होने हैं। इससे पहले सभी दल जोर-शोर से अपने प्रचार प्रसार में लगे हुए हैं। इस बीच, भाजपा ने गुरुवार से उम्मीदवारों के चयन के लिए राज्य के स्थानीय स्तर के पार्टी कार्यकर्ताओं से फीडबैक लेने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

दिसंबर में होने वाले अहम चुनावों में इस बार भाजपा, कांग्रेस और आप के बीच त्रिकोणीय मुकाबला होने की संभावना जताई जा रही है।

भाजपा द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षकों की तीन सदस्यीय टीम ने आज से राज्य के 33 जिलों और पांच प्रमुख शहरों के पार्टी कार्यकर्ताओं से मिलना शुरू कर दिया है। पार्टी सदस्यों ने कहा कि फीडबैक लेने की यह प्रक्रिया तीन दिनों तक चलेगी। इस दौरान टीमें हर निर्वाचन क्षेत्र से टिकट के इच्छुक उम्मीदवारों के विचारों पर ध्यान केंद्रित करेगी।

उन्होंने बताया कि प्रक्रिया के हिस्से के रूप में पर्यवेक्षकों फीडबैक के आधार पर एक रिपोर्ट तैयार की जाएगी, जिसे राज्य भाजपा को प्रस्तुत किया जाएगा। उन्होंने कहा कि यह आगामी चुनावों के लिए उम्मीदवारों के चयन का आधार बनेगा।

पार्टी नेताओं के मुताबिक, कुल 38 टीमों का गठन किया गया है, जिनमें मौजूदा और पूर्व मंत्री, संसद सदस्य (सांसद), राष्ट्री, राज्य और जिला स्तर के पदाधिकारी शामिल हैं।

भाजपा के अहमदाबाद जिलाध्यक्ष हर्षद गिरी ने पत्रकारों से बातचीत में कहा, राज्य भाजपा ने टिकट आवंटन के लिए यहां आमंत्रित पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ आज से  बातचीत की प्रक्रिया शुरू कर दी है। अहमदाबाद जिले में ढोलका, धुंधका और दस्करोई विधानसभा सीटों के लिए अपनी राय देने ने के लिए कार्यकर्ता आज इकट्ठा हुए। राज्य भाजपा द्वारा नियुक्त पर्यवेक्षक उन्हें सुनेंगे।

जामनगर शहर भाजपा अध्यक्ष विमल कागथरा ने कहा, भाजपा द्वारा अपनाई जाने वाली प्रक्रिया के अनुसार तीन पर्यवेक्षकों का एक पैनल जामनगर की दो सीटों के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं की राय लेने का काम पूरा करेगा। पिछले चुनाव की तरह जामनगर की दोनों सीटों पर भाजपा माइक्रो प्लानिंग के जरिए जीतेगी। पार्टी के स्थानीय कार्यकर्ता बड़ी संख्या में पर्यवेक्षकों से मिलने के लिए इकट्ठा हुए। इनमें से कुछ ने चुनाव लड़ने की इच्छा भी जताई।

वडोदरा के मेयर केयूर रोकाडिया ने कहा, पर्यवेक्षकों द्वारा फीडबैक एकत्र करना भाजपा द्वारा की गई एक सहज लोकतांत्रिक प्रक्रिया है। रोकाडिया ने कहा, इसके तहत तीन पर्यवेक्षक यहां का दौरा कर रहे हैं। वे विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत करेंगे और उनका फीडबैक लेंगे। उन्हें वार्ड स्तर पर भी राजनीतिक स्थिति का अंदाजा होगा, ताकि उम्मीदवारों के चयन की प्रक्रिया हो सके। मैं यहां उसी प्रक्रिया के हिस्से के रूप में आया हूं।