The event was organized in Solan by Innerwheel Club Midtown of Solan.

इनरव्हील क्लब सोलन मिडटाउन द्वारा साईं पब्लिक स्कूल बसाल में आयोजित किया कार्यक्रम : गुरप्रीत कौर

इनरव्हील क्लब सोलन मिडटाउन द्वारा, बसाल गाँव  के  ,साईं  पब्लिक  स्कूल में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में इनरव्हील क्लब 308 की जिला अध्यक्ष, गुरप्रीत कौर ,बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुई। उनका बसाल पहुंचने पर ,गर्मजोशी के साथ स्वागत किया गया।  गुरप्रीत कौर ने मीडिया को सम्बोधित करते हुए कहा कि ,  उनका क्लब सोलन में सामाजिक दायित्व को, पूरा करने के लिए लगातार प्रयास कर रहा है।  जिसमें क्लब के पदाधिकारी ,सराहनीय योगदान दे रहे है।  उन्होंने कहा कि ,उनके क्लब का मुख्य उद्देश्य समाज की सेवा करना है।  ज़रूरत मंदो को, समय पर मदद देना है। इसी उपलक्ष पर आज ,उनकी टीम बसाल के छोटे से साईं  पब्लिक स्कूल में पहुंची है। स्कूल प्रशासन की  जो भी मांगे है ,वह क्लब की अध्यक्ष शैली पाहुजा द्वारा, पूरी की जा रही हैं।  
 जिला अध्यक्ष, गुरप्रीत कौर  ने जानकारी देते हुए बताया कि ,उन्हें ख़ुशी है कि ,इनरव्हील क्लब सोलन मिडटाउन द्वारा, ऐसे स्कूल को चुना गया है जो शहर से बाहर है और जो ,बेहद छोटा है जहाँ, कुछ सुविधाओं की कमी थी। उसे क्लब द्वारा पूरा किया जा रहा है।  उन्होंने कहा कि, इनरव्हील क्लब ने इस साईं  पब्लिक स्कूल को, गोद लिया है और  इस की सभी आवश्यकताओं को, पूरा करने का जिम्मा भी उठाया है।  पूर्व अध्यक्ष द्वारा इस स्कूल में लाइब्रेरी खोली गई थी।  अब वर्तमान अध्यक्ष  शैली पाहुजा द्वारा ,10 कुर्सियां और पानी का टैंक,  स्कूल को उपलब्ध करवाया गया है।  उन्होंने कहा कि, स्कूल के विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए  ,उनके क्लब द्वारा ऑनलाइन प्रतियोगिताएं आयोजित की गई थी। उसमें विजेता विद्यार्थियों को आज, पारितोषिक वितरण  किया गया है ।