मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मुसलिंग स्कूल में कार्यक्रम आयोजित

मतदाताओं को जागरूक करने के लिए मुसलिंग स्कूल में कार्यक्रम आयोजित

जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा की अध्यक्षता में स्पीति के मुंसलिंग स्कूल में स्वीप के तहत विशेष कार्यक्रम का आयोजन हुआ । इस कार्यक्रम में मतदाताओं को जागरूक करने के लिए विशेष गाने को जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने लांच किया।

इस दौरान मतदान को लेकर स्कूली बच्चों ने नाटक का मंचन किया। कार्यक्रम के संबोधित करते हुए जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने कहा कि सुव्‍यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता कार्यक्रम, स्‍वीप के रूप में अधिक जाना जाता है।

यह भारत में मतदाता शिक्षा, मतदाता जागरूकता का प्रचार-प्रसार करने एवं मतदाता की जानकारी बढ़ाने के लिए एक प्रमुख कार्यक्रम है। स्‍वीप का प्रमुख लक्ष्‍य निर्वाचनों के दौरान सभी पात्र नागरिकों को मत देने और जागरूक निर्णय लेने के लिए प्रोत्‍साहित करके भारत में सही मायनों में सहभागी लोकतंत्र का निर्माण करना है। उन्होंने कार्यक्रम में भाग लेने वाले सभी बच्चों को सम्मानित किया और कहा की अपने घर में मतदान के लिए सभी को जागरूक करें।

भारत का लोकतंत्र सबसे बड़ा लोकतंत्र है इसकी ताकत मतदाता है। इस कार्यक्रम में एसडीएम गुंजीत सिंह चीमा, तहसीलदार राजेश नेगी, खंड विकास अधिकारी प्यारे लाल नेगी सहित स्कूली प्रशासन मौजूद रहा।दूसरी ओर जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने एडीसी कॉन्फ्रेंस हाल में चुनावों की तैयारियों को लेकर समीक्षा बैठक की अध्यक्षता की। इस बैठक में प्रस्तावित लाहौल स्पीति विधानसभा 2022 के चुनावों की तैयारियों के लिए गठित विभिन्न कमेटी की समीक्षा की। जिला निर्वाचन अधिकारी सुमित खिमटा ने कहा की चुनावी प्रक्रिया पारदर्शी, निष्पक्ष और निर्धारित समय के भीतर होनी चाहिए।