Progressive gardener Pravindra Kumar of Hamirpur succeeded in preparing avocado plant

हमीरपुर के प्रगतिशील बागबान प्रविन्द्र कुमार ने एवोकाडो पौधा तैयार करने में सफलता हासिल की

हमीरपुर

दर्जनों बीमारियों को दूर करने वाला एवोकाडो फल अब हमीरपुर में भी मिल सकेगा । हमीरपुर के प्रगतिशील बागबान प्रविन्द्र कुमार ने एवोकाडो पौधा तैयार करने में सफलता हासिल की है और पिछले डेढ सालों से कडी मेहनत से एवोकाडो पौधों को तैयार किया है जिसके आगामी दिनों में बेहतर परिणाम आएंगे तो एवोकाडो फल का स्वाद भी मिल सकेगा। इसके साथ ही प्रविन्द्र कुमार ने एवोकाडो फल की नर्सरी भी तैयार करने में सफलता पाई है जिसको लेकर अभी तक बागबानी विशेषज्ञ भी ऐसा करने में सफल नहीं हो सके थे। प्रविन्द्र कुमार ने अपने निवास स्थान लाहलडी में ही घर के पास ही नर्सरी का काम किया जा रहा है । प्रविन्द्र कुमार को काफी समय से बागबानी और कृषि में नए नए प्रयोग करने का शौक है इसी के चलते इस बार प्रविन्द्र ने एवोकाडो पौधा लगाने की सोची और इसमें भी सफलता पाई है।

जानकारी के अनुसार मैक्सिको और उतरी अमेरिका में पाए जाने वाले एवोकाडो पौधों को लेकर कई राज्यों में ट्रायल ही चला हुआ है और हिमाचल के हमीरपुर में भी एवोकाडो पौधे को लेकर बागबानी विषेषज्ञ ट्रायल कर रहे है। हमीरपुर के किसान प्रविन्द्र कुमार के द्वारा डेढ दो सालों से पौधों को उगाया है तो इस पौधे की नर्सरी भी तैयार करने में सफलता पाई है। बता दे कि इससे पहले प्रविन्द्र कुमार गत पांच साल पहले ग्राफिटंग करके आलू के पौधों पर पर टमाटर उगाकर सभी को हैरान कर दिया था और टमाटर के पौधों पर बैंगन उगा दिए थे। जिसके चलते ही तत्कालीन कृसि मंत्री स्व सुजानसिंह पठानिया ने भी कृसि अवार्ड देकर सम्मानित किया था।

बागबान प्रविन्द्र कुमार ने बताया कि अपने भाई से एवोकाॅडो के पौधे लिए थेा और घर के साथ लगाए थे लेकिन कुछ दिनों पहले ओलावृस्टि में भी कुछ पौधे खराब हुएहै। लेकिन फिर भी कुछ पौधे सफल हो पाए है और अच्छी हालत में है। उन्होंने बताया कि एवोकाडो की नर्सरी भी तैयार हो रही है।

वहीं बागबान प्रविन्द्र कुमार के द्वारा एवोकाडों पौधे को उगाए जाने पर लोगों ने भी खुषी जाहिर की है। स्थानीय निवासी ने खुषी जाहिर करते हुए कहा कि एवोकाडो फल हमीरपुर में मिलेगा और प्रविन्द्र की मेहनत रंग लाई है।

एवोकाडो फल खाने से कैंसर के इलाज से लेकर मधुमेह बीमारी ,बजन घटाने , दिल की बीमारी, ताकत, ब्लड प्रेषर,  विटामिन ए बी ई के साथ फाइबर मिनरल और प्रोटीन से भी भरपूर होता है। एवोकाडो एक पापुलर सुपर फूड केनाम से भी जाना जाता है ।
जिला उद्यान विभाग की खंड विकास अधिकारी मोना सिंह का कहना है कि एवोकाडो पौधे के बहुत फायदें है और इसके प्रयोग से कई बीमारियों को दूर किया जा सकता है। उन्होंने बताया कि एवोकाडो पौधों मैक्सिकों में पाया जाता है और हिमाचल में भी अब कई बागबान इसके ष्षौकीय तौर पर लगा रहे है । उन्होंने बताया कि बागबानी विभाग के द्वारा आगामी दिनों में एवोकाडो पौधों को उगाने के लिए काम किया जाएगा ताकि बागबान इससे लाभान्वित हो सके।