हमीरपुर
जानकारी के अनुसार मैक्सिको और उतरी अमेरिका में पाए जाने वाले एवोकाडो पौधों को लेकर कई राज्यों में ट्रायल ही चला हुआ है और हिमाचल के हमीरपुर में भी एवोकाडो पौधे को लेकर बागबानी विषेषज्ञ ट्रायल कर रहे है। हमीरपुर के किसान प्रविन्द्र कुमार के द्वारा डेढ दो सालों से पौधों को उगाया है तो इस पौधे की नर्सरी भी तैयार करने में सफलता पाई है। बता दे कि इससे पहले प्रविन्द्र कुमार गत पांच साल पहले ग्राफिटंग करके आलू के पौधों पर पर टमाटर उगाकर सभी को हैरान कर दिया था और टमाटर के पौधों पर बैंगन उगा दिए थे। जिसके चलते ही तत्कालीन कृसि मंत्री स्व सुजानसिंह पठानिया ने भी कृसि अवार्ड देकर सम्मानित किया था।
बागबान प्रविन्द्र कुमार ने बताया कि अपने भाई से एवोकाॅडो के पौधे लिए थेा और घर के साथ लगाए थे लेकिन कुछ दिनों पहले ओलावृस्टि में भी कुछ पौधे खराब हुएहै। लेकिन फिर भी कुछ पौधे सफल हो पाए है और अच्छी हालत में है। उन्होंने बताया कि एवोकाडो की नर्सरी भी तैयार हो रही है।
वहीं बागबान प्रविन्द्र कुमार के द्वारा एवोकाडों पौधे को उगाए जाने पर लोगों ने भी खुषी जाहिर की है। स्थानीय निवासी ने खुषी जाहिर करते हुए कहा कि एवोकाडो फल हमीरपुर में मिलेगा और प्रविन्द्र की मेहनत रंग लाई है।