राजधानी कोलंबो की सड़कों पर प्रदर्शनकारी जमकर उत्पात कर रहे हैं. लोगों के उग्र विरोध प्रदर्शन को देखते हुए प्रधानमंत्री रानिल विक्रमसिंघे ने इमरजेंसी का ऐलान किया है.
श्रीलंका में हालात तेजी से बेकाबू हो रहे हैं. गोटबया के देश छोड़कर भागने से आक्रोशित लोगों ने पीएम हाउस पर धावा बोल दिया है. अफता-तफरी की स्थिति को देखते हुए फिलहाल श्रीलंका में आपातकाल लगा दिया गया है.
श्रीलंका में बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पीएम रानिल विक्रमसिंघे के आवास पर पहुंच गये हैं. वहां भारी सुरक्षा बल भी तैनात है. इस बीच सुरक्षाबलों ने लाठीचार्ज भी किया है और आंसू गैस के गोले भी छोड़े हैं, साथ ही श्रीलंका के पश्चिमी प्रांत में कर्फ्यू लगा दिया गया है.
इस बीच श्रीलंकाई सेना ने भी अपने नागरिकों के सामने हथियार नीचे कर दिए हैं. कुछ जगहों पर बेशक पुलिस और जनता के बीच झड़प हुई है.
श्रीलंकाई संसद में आज अंतरिम राष्ट्रपति के नाम का ऐलान होगा. श्रीलंका की प्रमुख विपक्षी पार्टी समागी जाना बालवेगया (SJB) के प्रमुख सजित प्रेमदासा श्रीलंका के अंतरिम राष्ट्रपति बनाए गए हैं. SJB ने सोमवार को निर्विवादित रूप से प्रेमदास को अंतरिम राष्ट्रपति के पद के लिए नॉमिनेट किया.