केंद्र सरकार की अग्निपथ योजना के विरोध में देशभर में प्रदर्शन हो रहे हैं। इस बीच यूपी में भी विभिन्न शहरों में प्रदर्शनों की खबरेें आ रही हैं। गोरखपुर, बरेली, अलीगढ़ में छात्र जगह-जगह प्रदर्शन कर रहे हैं।
युवाओं को सेना में चार साल के लिए भर्ती करने की केंद्र सरकार की योजना का विरोध शुरू हो गया है। इस दौरान बिहार, दिल्ली, हरियाणा और उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों में अभ्यर्थी भारी विरोध कर रहे हैं। यूपी के बुलंदशहर, अलीगढ़, बरेली आदि शहरों में छात्रों ने सड़कों को जाम कर दिया है। वे इस योजना के खिलाफ प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी कर रहे हैं।
बुलंदशहर में भूड़ चौराहे पर युवाओं ने किया प्रदर्शन, पुलिस ने फटकारी लाठियांकोतवाली देहात क्षेत्र में भूड़ चौराहे पर अग्निपथ योजना के खिलाफ सेना भर्ती की तैयारी करने वाले युवा सड़क पर उतर गए और जाम लगा दिया, जिसके बाद पुलिस ने जाम लगाने वाले युवाओं को लाठियां भांजकर खदेड़ दिया। युवाओं ने आसपास होटलों में घुसकर अपनी जान बचाई। पुलिस ने आधा दर्जन युवाओं को हिरासत में लिया। अग्निपथ के खिलाफ सड़क पर उतरे सैकड़ों युवा अपने हाथों में तिरंगा लेकर प्रदर्शन करने लगे। प्रदर्शन कर रहे युवाओं ने अग्निपथ योजना को युवाओं के कैरियर से खिलवाड़ बताया।
अग्निपथ योजना के तहत सेना व पुलिस भर्ती में अग्नि वीरों को वरीयता देने के विरोध में क्वारसी और गभाना क्षेत्रों में अभ्यर्थियों ने जमकर प्रदर्शन किया। गभाना के सोमना मोड़ नेशनल हाईवे पर अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन के दौरान पथराव कर बसों के शीशे तोड़ने के साथ सड़क पर टायरों में आग लगाकर जमकर उत्पात किया। मौके पर पहुंची पुलिस ने हल्का बल प्रयोग कर अभ्यर्थियों को दौड़ा दिया। अभ्यार्थियों ने आर्मी, एयरफोर्स ,नेवी मैं फिजिकल, मेडिकल परीक्षा पास करने वाले अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा करा कर जल्द नियुक्ति देने और पूर्व की भर्ती प्रक्रिया को बहाल करने की मांग को लेकर चेतावनी दी। कहा कि अगर मांग नहीं मानी गई तो अभ्यार्थी सड़कों पर उतर कर व्यापक आंदोलन करने को मजबूर होंगे। पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचकर प्रदर्शनकारियों को समझा-बुझाकर शांत कर प्रदर्शन खत्म कराया।
बरेली में सड़कों पर उतरे सैन्य अभ्यर्थीसेना में भर्ती योजना अग्निपथ के विरोध में गुरुवार को बरेली में करीब डेढ़ सौ से ज्यादा सैन्य अभ्यर्थी सड़कों पर उतरे। सुबह नौ से लेकर दोपहर 12 बजे तक प्रदर्शन किया। उनका कहना है कि सेना भर्ती की नई योजना युवाओं को रोजगार के बजाय बेरोजगार बनाएगी। सरकार पिछले दो साल में लगातार छह बार भर्ती प्रक्रिया स्थगित कर चुकी है। यह स्थिति तब है जब अभ्यर्थी फिजिकल, मेडिकल पास कर चुके हैं। उन्होंने योजना की घोषणा से पहले के सभी आवेदन पर स्थायी भर्ती की मांग की है।
गोरखपुर में अग्निपथ योजना पर छपरा स्टेशन पर बवाल, कैंट में 3 घण्टे से खड़ी है वैशाली एक्सप्रेस
पीलीभीत सांसद वरुण गांधी ने रक्षा मंत्री को लिखा पत्रपीलीभीत से सांसद वरुण गांधी ने रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को ट्वीट किया और पत्र भी लिखा। उन्होंने कहा कि ‘अग्निपथ’ योजना को लेकर देश के युवाओं के मन में कई सवाल हैं। युवाओं को असमंजस की स्थिति से बाहर निकालने के लिए सरकार अतिशीघ्र योजना से जुड़े नीतिगत तथ्यों को सामने रख कर अपना पक्ष साफ करे, जिससे देश की युवा ऊर्जा का सकारात्मक उपयोग सही दिशा में हो सके।
सांसद वरुण ने कहा कि सेना में 15 वर्ष नौकरी कर रिटायर हुए नियमित सैनिकों को भी सेवा में लेने के मामले में कारपोरेट जगत रुचि नहीं दिखाता है। ऐसे में चार वर्ष की अल्पसेवा के बाद इन अग्निवीरों का क्या होगा? वेतनमान कम होने से इन अग्निवीरों को परिवार चलाने में दिक्कत आएगी।