ISSF शूटिंग वर्ल्डकप में भारतीय शूटरों का प्रदर्शन अब तक शानदार रहा है. 10 मीटर एयर राइफल में भारत के स्टार शूटर मेहुली घोष और साहू तुषार की जोड़ी ने हंगरी के खिलाफ कमाल का प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक हासिल किया है. दोनों ने इस निशानेबाजी वर्ल्डकप के चौथे दिन हंगरी के इस्तजर और इस्तवान पेन की जोड़ी को 17-13 के अंतर से हराकर गोल्ड मेडल अपने नाम किया है.
वहीं भारत की निशानेबाज पलक और शिवा नरवाल की जोड़ी को कांस्य पदक से ही संतोष करना पड़ा. इस जोड़ी ने टूर्नामेंट के क्वालीफायर में तीसरा स्थान हासिल किया है. इस जोड़ी ने एयर पिस्टल के मिश्रित इवेंट में कजाख्स्तान के वलेरी और इरिना की जोड़ी को एकतरफा मुकाबले में 16-0 से हराकर कांस्य पदक अपने नाम किया है.
बता दें कि तुषार ने देश के लिए पहला गोल्ड मेडल जीता है, जबकि मेहुली ने दूसरी बार यह कारनामा रचा है. इससे पहले उन्होंने साल 2019 में काठमांडू में दक्षिण एशियाई खेलों में हिस्सा लेते हुए भारत के लिए पहली बार गोल्ड मेडल हासिल किया था.
साहू और मेहुली की जोड़ी ने 30 टीम के मिश्रित टीम क्वालीफायर में प्रथम स्थान पर रही. इस जोड़ी ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए शानदार प्रदर्शन किया. 60 शॉट के बाद 634.4 अंक जुटाए. वहीं हंगरी की जोड़ी ने 630.3 अंक जुटाकर दूसरा स्थान हासिल किया. बता दें कि अब स्वर्ण पदक के लिए भारत और हंगरी की टीम एक बार फिर आमने सामने होगी.