देश के अधिकतर लोगों पर फिलहाल IPL का खुमार चढ़ा हुआ है. कोई अपनी फेवरेट टीम को जीतता देखना चाहता है तो किसी को फैन्टेसी एप पर खुद टीम बना कर पैसे जीतने हैं. लेकिन वहीं दो भारतीय युवाओं ने एक अन्य खेल में इतिहास रचते हुए भारत का नाम रोशन कर दिया है.
एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप में जीता गोल्ड
जी हां, भारतीय शटलर सात्विकसाईराज रंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने दुबई में 58 साल का इंतजार खत्म करते हुए एशियाई बैडमिंटन चैंपियनशिप (Badminton Asia Championships 2023) में भारत को पुरुष युगल में गोल्ड मेडल दिला कर इतिहास रच दिया है. इस जोड़ी ने ही विश्व चैंपियनशिप 2022 में कांस्य पदक जीता था. इस चैंपियनशिप में सात्विक और चिराग की जोड़ी पहला गेम हार गई थी लेकिन इन्होंने हार नहीं मानी और शानदार वापसी करते हुए मलेशिया के ओंग यू सिन और तियो ई यि को 16-21, 21 -17, 21-19 से हरा कर गोल्ड जीत लिया.
58 साल बाद भारत को मिली ऐसी जीत
भारत को इस चैंपियनशिप में 58 साल बाद गोल्ड मिला है. इससे पहले 1965 में दिनेश खन्ना ने लखनऊ में थाईलैंड के सांगोब रत्तनुसोर्न को पुरूष एकल फाइनल में हरा कर भारत के लिए पहला स्वर्ण पदक जीता था. इसके बाद भारत को इस चैंपियनशिप में गोल्ड नहीं मिला था. 1971 में दीपू घोष और रमन घोष की जोड़ी ने इस चैंपियनशिप में कांस्य पदक जीता था. बासेल में स्विस ओपन सुपर 300 खिताब जीतने वाले सात्विक और चिराग ने पहला गेम गंवाने के बावजूद हिम्मत नहीं हारी और दूसरे गेम में 7-13 से तथा तीसरे गेम में 11-15 से पिछड़ने के बाद वापसी की. इस जोड़ी का यह सत्र का दूसरा खिताब है. उन्होंने पिछले साल राष्ट्रमंडल खेल और बीडब्ल्यूएफ टूर पर पांच कैरियर खिताब जीते थे.
जीत पर पीएम ने दी बधाई
भारत में रविवार को चल रहे आईपीएल के डबल हेडर मुकाबले के बीच भारतीय शटलर बिना किसी शोर के दुबई में इतिहास रच गए. भारतीय खिलाड़ियों को सेमीफाइनल में वॉकओवर मिला था. इस ऐतिहासिक जीत के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर खिलाड़ियों को बधाई दी है. पीएम ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल पर खिलाड़ियों को बधाई देते हुए लिखा कि उन्हें सात्विक और चिराग शेट्टी पर गर्व है जिन्होंने बैडमिंटन एशिया चैंपियनिशप में इतिहास रचते हुए पुरुषों का पहली बार युगल खिताब अपने नाम किया. पीएम ने दोनों को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य के लिए शुभकामनाएं दी.