PSEB Class 12th 2022 Result: बाइक मैकेनिक की बेटी अर्शदीप ने किया प्रदेश में टॉप, बनना चाहती हैं IAS

Indiatimes

PSEB Class 12th 2022: पंजाब इंटरमीडिएट बोर्ड का रिजल्ट आ चुका है. इस साल 96.96 प्रतिशत छात्र पास हुए हैं. प्रदेश में टॉप किया है बाइक मैकेनिक की बेटी अर्शदीप कौर ने प्रदेश टॉप कर परिवार का नाम रोशन कर दिया.

अर्शदीप कौर लुधियाना की रहने वाली हैं. उनके पिता बाइक मैकेनिक हैं. घर की आर्थिक स्थिति बहुत बेहतर नहीं है. अर्शदीप कौर, तेजा सिंह सुतनतार मेमोरियल सीनियर सेकेंडरी स्कूल, शिमलापुरी की बारहवीं में आर्ट्स की छात्रा हैं. उन्होंने पूरे पंजाब में टॉप करते हुए 99.4 प्रतिशत अंक हासिल किए. उन्हें 500 में से 497 नंबर मिले हैं.  

Bike mechanicAU

अर्शदीप एक होनहार छात्रा हैं. वो भविष्य में आईएएस अधिकारी बनना चाहती हैं. इसके लिए उन्होंने अभी से UPSC परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी है. अर्शदीप बताती हैं कि वे रात में अधिकतर पढ़ना पसंद करती हैं. क्योंकि रात में शांति का माहौल बना रहता है जिससे पढ़ाई पर फोकस करने में आसानी होती है. वे घर वालों के सोने के बाद ही ज्यादातर पढ़ाई करती हैं. 

Bike mechanicZee

गौरतलब है कि पंजाब की तीनों टापर्स लड़कियां हैं. अर्शदीप ने पंजाब में प्रथम स्थान प्राप्त किया है. वहीं मानसा के सरकारी सीनियर सेकेंडरी स्कूल की छात्रा अर्शप्रीत कौर प्रदेश में दूसरा स्थान हासिल किया हैं. इसके अलावा कुलविंदर कौर ने प्रदेश में तीसरा स्थान प्राप्त किया है. इन तीनों के 500 में से 497 नंबर आए हैं. लेकिन कम उम्र के हिसाब से पहले, दूसरे और तीसरे स्थान की घोषणा की गई है.