PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के पहले क्वालीफायर में मुल्तान सुल्तान की टीम ने शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स को 84 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह बना ली है। मैच में शाहीन और मुल्तान के लिए खेल रहे पोलार्ड के बीच तनातनी भी देखने को मिली।
इस दौरान लाहौर के गेंदबाज और खुद की पिटाई देख कप्तान शाहीन अफरीदी बुरी तरह से बौखला गए और पोलार्ड से भिड़ने चले गए। दरअसल यह पूरी घटना है पहली पारी के आखिरी ओवर की है। क्रीज पर पोलार्ड बैटिंग कर रहे थे। आखिरी ओवर में पोलार्ड की कोशिश थी कि वह अधिक से अधिक रन जुटाए। कप्तान शाहीन खुद आखिरी ओवर की जिम्मेदारी संभाल रहे थे।
हालांकि पोलार्ड कहां रुकने वाले थे। उन्होंने दूसरी और तीसरे गेंद पर दनदनाता हुआ छक्का जड़ दिया। चौथी गेंद पर शाहीन अफरीदी ने पोलार्ड को अपने जाल में लगभग फंसा लिया था लेकिन उनका कैच ड्रॉप हो गया। पोलार्ड को एक जीवनदान मिल गया और आखिरी गेंद पर भी उन्होंने छक्का जड़ दिया।
अंतिम ओवर करने आए अफरीदी अपनी इस तरह की पिटाई देखकर तिलमिला और गए गुस्से में पोलार्ड से जा भिड़े। शाहीन खुद पर नियंत्रण नहीं रख सके और हैरान परेशान होकर वह पोलार्ड से कुछ कहने लगे। पोलार्ड भी कहां चुप रहने वाले थे। उन्होंने भी पलटवार करते हुए शाहीन को सुना दिया। हालांकि मामला और आगे बढ़ता इससे पहले मैदान पर खिलाड़ियों ने बीच बचाव कर इसे शांत करा दिया।
शाहीन अफरीदी के लिए यह मैच किसी बुरे सपने से कम नहीं रहा। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में बिना कोई विकेट लिए 47 रन खर्च कर दिए।
हार के बाद लाहौर को एक और मौका
लीग के पहले क्वालीफायर में मिली हार के बाद लाहौर कलंदर्स के पास फाइनल में मुल्तान से भिड़ने के एक और मौका है। लाहौर कलंदर्स का मुकाबला अब एलिमिनेटर में इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के साथ होने वाले मुकाबले की विजेता टीम से होगा। एलिमिनेटर मुकाबला 16 मार्च को खेला जाएगा।
क्वालीफायर में 76 रन पर सिमट गई लाहौर
मुल्तान सुल्तान के खिलाफ क्वालीफायर मैच में लाहौर कलंदर्स की टीम सिर्फ 76 रन बनाकर सिमट गई। मैच में मुल्तान सुल्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कायरन पोलार्ड की विस्फोटक अर्धशतकीय पारी से 160 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके बाद मुल्तान के गेंदबाजों ने अपना जलवा दिखाया और अपनी टीम को 84 रनों से जीत दिलाकर फाइनल में पहुंचा दिया।