PSL 2023: मुल्तान सुल्तान ने लाहौर के साथ खेल कर दिया, रिजवान की टीम ने फाइनल में मारी धमाकेदार एंट्री

PSL 2023: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई वाली मुल्तान सुल्तान फाइनल में पहुंचने वाली पहली टीम बन गई है। क्वालीफायर मुकाबले में मुल्तान ने शाहीन अफरीदी की टीम लाहौर कलंदर्स को 84 रन से करारी मात दी। हालांकि लाहौर के पास वापसी का अभी एक और मौका है।

लाहौर: पाकिस्तान सुपर लीग 2023 अब अंतिम दौर में पहुंच चुका है। टूर्नामेंट का पहला क्वालीफायर मैच मुल्तान सुल्तान और लाहौर कलंदर्स के बीच खेला गया। इस मैच में मोहम्मद रिजवान की अगुवाई में मुल्तान ने शाहीन अफरीदी की कप्तानी वाली लाहौर कलंदर्स को 84 रन से हराकर फाइनल में अपनी जगह पक्की कर ली है। मैच में मुल्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर के खेल में 5 विकेट के नुकसान पर 160 रन का स्कोर खड़ा किया था। इसके जवाब में लाहौर कलंदर्स की पूरी टीम 14.3 ओवर में 76 रन बनाकर सिमट गई।

हालांकि क्वालीफायर-1 में मिली हार के बाद लाहौर कलंदर्स की उम्मीदें अभी खत्म नहीं हुई है। लाहौर के पास अभी एक और मौका है कि वह फाइनल में अपनी जगह बना सकता है। एलिमिनेटर राउंड में अभी इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच भिड़ंत होनी है। एलिमिनेटर में जो भी टीम जीत हासिल करेगी उसका सामना क्वालीफायर-2 में लाहौर कलंदर्स से होगा। ऐसे में शाहीन अफरीदी की टीम की कोशिश होगी कि वह दूसरा मौका नहीं गंवाए और फाइनल में पहुंच कर मुल्तान सुल्तान से अपनी हार का बदला चुकता करें।

क्वालीफायर में बुरी तरह फ्लॉप रही लाहौर

मुल्तान सुल्तान के खिलाफ क्वालीफायर मुकाबले में लाहौर कलंदर्स की टीम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों में बुरी तरह से फ्लॉप रही। मुल्तान सुल्तान के लिए बल्लेबाजी में ओपनर बल्लेबाज उस्मान खान और मोहम्मद रिजवान ने पहले विकेट के लिए 53 रनों की दमदार साझेदारी की। इसके अलावा कायरन पोलार्ड ने 34 गेंद में 57 रनों की तूफानी पारी खेली। इस दौरान उन्होंने 1 चौका और 6 छक्के भी लगााए। पोलार्ड की इस दमदार बल्लेबाजी से मुल्तान ने 160 रन का स्कोर खड़ा किया।

वहीं लाहौर की गेंदबाजी की बात करें तो हारिस राउफ को छोड़कर कोई असरदार नहीं रहा। हालांकि राउफ ने जरूर तीन विकेट झटके लेकिन उन्होंने अपने 4 ओवर में 34 रन खर्च कर डाले। इसके अलावा टीम के कप्तान शाहीन अफरीदी 4 ओवर में 47 रन दे डाले में जिसमें उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला। वहीं जमान खान ने 4 ओवर में 36 रन देकर एक विकेट हासिल किया। इसके अलावा राशिद खान को भी एक सफलता हासिल हुई।

मुल्तान के द्वारा जब लाहौर की टीम लक्ष्य का पीछा करने उतरी तो उसने लगातार अंतराल पर अपने विकेट गंवाए। लाहौर की आधी टीम सिर्फ 45 रन के स्कोर पर पवेलियन लौट चुकी थी। ऐसे में पूरी टीम सिर्फ 76 रन के स्कोर पर सिमट गई।

दूसरी ओर मुल्तान के लिए गेंदबाजी में शेल्डन कॉटरेल ने कमाल की गेंदबाजी की। उन्होंने चार ओवर में सिर्फ 20 रन देकर तीन सफलता अर्जित की। वहीं उस्मान मीर के खाते में दो विकेट आया जबकि अनवर अली, अब्बास अफरीदी, इसानुल्लाह और पोलार्ड ने भी एक-एक विकेट लिए।

PSL नॉकआउट शेड्यूल

मुल्तान सुल्तान की टीम पाकिस्तान सुपर लीग 2023 के फाइनल में पहुंच चुकी है। वहीं एलिमिनेटर मुकाबला अब 16 मार्च को इस्लामाबाद यूनाइटेड और पेशावर जाल्मी के बीच खेला जाना है। वहीं लीग का दूसरा क्वालीफायर मैच 17 मार्च को लाहौर कलंदर्स के साथ होगा। क्वालीफायर में जीतने वाली टीम 19 मार्च को लाहौर में मुल्तान सुल्तान के साथ फाइनल में भिड़ेगी।