– कबड्डी में फतेहगढ़, बॉलीबाल में चंडीगढ़ व बैडमिंटन में बरोटीवाला के पर्व ने मारी बाजी
– जंगल को अपने दम पर बनाया खेल मैदान और आयोजित की खेलकूद प्रतियोगिता
बद्दी।
भुमलेश्वर महादेव कमेटी व स्वामी विवेकानंद क्लब द्वारा चंडी में आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, बॉलीबाल और बैडमिंटन के मुकाबले करवाए गए। जिसमें क्षेत्र की 42 से अधिक टीमों ने हिस्सा लिया। प्रतियोगिता में बतौर मुख्यातिथि इंटक प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित ने शिरकत कर खेल मेले का शुभारंभ किया। उन्होंने क्लब के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि ऐसी खेलकूद प्रतियोगिताओं से युवा खिलाडिय़ों को मंच मिलता है। उन्होंने जयराम ठाकुर सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि सरकार प्रदेश में खेल सुविधाए मुहैया करवाने में पूरी तरह से विफल रही है। बबलू पंडित ने कहा कि दून में जितने भी विधायक रहे हैं चाहे चौधरी परिवार हो, चाहे विनोद चंदेल हो और चाहे मौजूदा विधायक परमजीत सिंह पम्मी हों कोई भी पहाड़ी क्षेत्र में आजतक युवाओं के लिए एक खेल मैदान नहीं बना सका। चंडी के युवाओं ने कई बार विधायकों से खेल मैदान की मांग की, लेकिन किसी ने युवाओं की इस मांग पर गौर नहीं फरमाया। आज जहां खेलकूद प्रतियोगिता हो रही है उस जगह पर जंगल व उजाड़ था, जिसे युवाओं ने अपनी मेहनत से खेल मैदान में तबदील किया और इतने बड़े खेल मेले का आयोजन कर मिसाल कायम की।
चंडी में आयोजित इस खेलकूद प्रतियोगिता में कबड्डी, बॉलीबाल और बैडमिंटन के मुकाबले आयोजित हुए। बैडमिंटन का फाइनल मुकाबला बरोटीवाला के पर्व ने जीता व शिमला का अमन उपविजेता रहा। बॉलीबाल का फाईनल मुकाबला चंडीगढ़ ने जीता और पट्टा बरोरी की टीम उपविजेता रही। जबकि कबड्डी का फाईनल मुकाबला फतेहगढ़ ने जीता और करणपुर की टीम उपविजेता रही। विजेता टीमों व खिलाडिय़ों को नकद पुरस्कार व ट्रॉफी देकर सम्मानित किया गया।
इंटक प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित ने आयोजकों को 5100 रूपये ऐच्छिक निधी से प्रदान करते हुए हर संभव सहायता का आश्वासन दिया। इससे पहले चंडी पहुंचने पर मुख्यातिथि बबलू पंडित का फूलमालाओं से स्वागत किया और सम्मानित किया। इस मौके पर इंटक प्रदेशाध्यक्ष बबलू पंडित के साथ चंडी के प्रधान बलबंत ठाकुर, प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव शर्मा, बीबीएन इंटक उपाध्यक्ष संजीव ठाकुर, आयोजक बलबीर, नितेश ठाकुर, पंकज, भारत भूषण, संजय, विनोद समेत भारी संख्या में दर्शक मौजूद रहे।
कैप्शन: 13 बद्दी 1 : चंडी में आयोजित खेल मेले में मुख्यातिथि बबलू पंडित खिलाडिय़ों व आयोजकों के साथ। इनसेट में बबलू पंडित को सम्मानित करते आयोजक।