पंजाब: लुधियाना में ऑक्सीजन बनाने वाली फैक्ट्री में गैस लीक से मचा हड़कंप, 5 लोग हुए बेहोश

लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में मंगलवार तड़के ऑक्सीजन बनाने वाली एक फैक्ट्री में गैस लीक हुई है. (फोटो news18)

लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में मंगलवार तड़के ऑक्सीजन बनाने वाली एक फैक्ट्री में गैस लीक हुई है.

चंडीगढ़. लुधियाना के ग्यासपुरा इलाके में मंगलवार तड़के ऑक्सीजन बनाने वाली एक फैक्ट्री में गैस लीक होने से पांच लोगों के बेहोश होने की सूचना है. यह हादसा तब हुआ जब एक टैंकर से फैक्ट्री के टैंकर में गैस ट्रांसफर की जा रही थी. बताया जा रहा है कि पांच लोगों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जानकारी के मुताबिक यह फैक्ट्री ऑक्सीजन गैस तैयार करती है.

घटना की जानकारी मिलने के तुरंत बाद पुलिस और प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं. समय रहते रेस्क्यू टीम ने लोगों को बचा लिया. प्रशासन ने पूरे इलाके को सील कर दिया है और आवाजाही के लिए रूट डायवर्ट कर दिया गया है. प्राप्त जानकारी के मुताबिक सुबह ग्यासपुरा में ऑक्सीजन बनाने वाली एक फैक्ट्री में CO2 गैस का टैंकर आया था. इससे फैक्ट्री के टैंकर में गैस ट्रांसफर की जानी थी. इसी दौरान गैस लीक होने लगी और फैक्ट्री के अंदर अफरातफरी मच गई.

इसके बाद लोग जान बचाने के लिए इधर-उधर भागने लगे. वहीं कई मजदूर समय रहते फैक्ट्री से बाहर आ गए थे, जबकि कुछ लोग फैक्ट्री के अंदर गैस की चपेट में आ गए. कुछ लोग इस दौरान बेहोश भी हो गए. जिन्हें बाहर लाने के बाद थोड़ा होश आ गया.

बताया जा रहा है कि पांच लोगों की हालत ठीक नहीं थी जिन्हें उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा. सूचना मिलते ही स्वास्थ्य, फायर और पुलिस प्रशासन की टीमें मौके पर पहुंच गई थीं. आम लोगों को परेशानी न हो इसके लिए पुलिस ने इलाके को सील कर लोगों को वहां जाने से रोक दिया. गैस लीक होने के कारणों का अभी पता नहीं लग पाया है. अधिकारियों का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है, उसके बाद ही कुछ कहा जा सकता है. हालांकि सूत्रों का कहना है कि गैस ट्रांसफर करते समय पाइप फटने से यह गैस लीक हुई है.