पंजाब रोडवेज की बस और मेडिकल कॉलेज की एंबुलेंस की भीषण टक्कर, देखें तस्वीरें

रविवार की तड़के मेडिकल कॉलेज नाहन की एंबुलेंस के दुर्घटनाग्रस्त होने का समाचार मिला है। प्राप्त जानकारी के अनुसार चालक परमजीत सिंह खाली एंबुलेंस लेकर चंडीगढ़ की ओर से नाहन आ रहा था। जब वह गौशाला से कुछ दूरी आगे दोसड़का से पहले गुजर रहा था तभी अचानक वह पंजाब रोडवेज की बस से जा टकराया। बताया जा रहा है कि पंजाब रोडवेज के चालक के द्वारा एंबुलेंस को काफी हद तक बचाया गया।

अंदेशा जताया जा रहा है कि सुबह के समय एंबुलेंस चालक को झपकी आ गई थी, जिसके कारण एंबुलेंस बस से टकरा गई। गनीमत यह रही कि इस दुर्घटना में चालक की जान बच गई जबकि एंबुलेंस को काफी नुक्सान हुआ है। वही बड़ा सवाल यह भी खड़ा हो रहा है कि मेडिकल कॉलेज में एंबुलेंस चालकों को लगातार ड्यूटी के लिए क्यों लगाया जाता है। हालांकि मेडिकल कॉलेज में और भी एंबुलेंस चालक हैं, मगर एक चालक एक गाड़ी पर लगातार दो से 3 दिन सेवाएं देता है।

ऐसे में दबाव और तनाव के चलते संभवत दुर्घटना के कारण बनते हैं। वही, चालक को कुछ चोटें आई हैं जिसे मेडिकल कॉलेज नाहन में प्राथमिक उपचार दिया जा रहा है। वहीं, पंजाब रोडवेज के बस चालक ने खुद की जान को जोखिम में डालते हुए एंबुलेंस को बचाने की कोशिश की। उधर, पुलिस पेपर के चलते जिला पुलिस कप्तान से संपर्क नहीं हो पा रहा है। इस दुर्घटना में जांच कर रहे हैंड कांस्टेबल धर्मदास को भी कई बार फोन किया गया मगर उन्होंने फोन नहीं उठाया।

बरहाल, मामला पुलिस तक पहुंच चुका है। किसकी लापरवाही से यह घटना घटी है उसको लेकर पुलिस अपनी जांच को आगे बढ़ा रही है। देखना यह होगा कि पुलिस इस दुर्घटना में कब और किस पर मामला दर्ज करती है।