पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से राज्य में कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन अप्रैल से लेकर मई, 2022 तक किया गया था।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की तरफ से मंगलवार दोपहर बारहवीं कक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया गया। तेजा सिंह स्वतंत्र स्कूल शिमलापुरी लुधियाना की छात्रा अर्दिश ने टॉप किया है। इस बार बारहवीं का परिणाम 96.96 फीसदी रहा। पीएसईबी बोर्ड की तरफ से वर्चुअल तरीके से रिजल्ट घोषित किया गया। विद्यार्थी बुधवार सुबह आठ बजे से बोर्ड की वेबसाइट pseb.ac.in पर रिजल्ट देख पाएंगे। करीब 3.30 लाख विद्यार्थियों ने पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की 12वीं की परीक्षा दी थी।
पंजाब स्कूल शिक्षा बोर्ड की ओर से राज्य में कक्षा बारहवीं की बोर्ड परीक्षा का आयोजन अप्रैल से लेकर मई, 2022 तक किया गया था। दसवीं की परीक्षा का आयोजन 29 अप्रैल, 2022 से 19 मई और बारहवीं की परीक्षा का आयोजन 22 अप्रैल, 2022 से 23 मई, 2022 तक किया था। कोरोना महामारी के कारण शिक्षा को हुए नुकसान के कारण इस बार बोर्ड परीक्षा को सत्र-1 और सत्र-2 में विभाजित किया गया था।