चंडीगढ़. पंजाब सरकार ने तरनतारन जिले के गांव ठाकरपुरा चर्च में बेअदबी और आग लगने की घटना की तेजी से जांच करने के लिए तीन सदस्यीय विशेष जांच टीम (एसआईटी) का गठन किया है. इस कमेटी में इंस्पेक्टर जनरल पुलिस (आईजीपी) फिरोजपुर रेंज के नेतृत्व में एसएसपी तरनतारन और एसपी इन्वेस्टिगेशन तरनतारन शामिल हैं.
डीजीपी गौरव यादव ने कहा कि एसआईटी इस मामले की रोजमर्रा के आधार पर जांच करेगी और जल्द से जल्द अदालत में अंतिम रिपोर्ट पेश हो यह सुनिश्चित करेगी. उन्होंने कहा कि एसआईटी केस की जांच में सहायता लेने के लिए किसी और अधिकारी या कर्मचारी का सहयोग भी ले सकती है.
डीजीपी ने दोहराया कि अमन और कानून को कायम रखने के साथ-साथ पंजाब में शांतिमय माहौल और भाईचारे को कायम रखने के लिए पंजाब पुलिस वचनबद्ध है. उन्होंने आगे कहा कि पुलिस टीम हर पक्ष से मामले की जांच कर रही है. जल्द ही सभी दोषियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा और उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
धार्मिक स्थलों की सुरक्षा में जुटी पुलिस
उधर इस घटना के बाद पंजाब में धार्मिक स्थलों पर हो रहे हमलों के बाद अब पुलिस धार्मिक स्थलों पर सुरक्षा व्यवस्था की जांच में जुट गई है. एडीजीपी स्तर के अधिकारी खुद अलग-अलग जगहों पर जाकर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा ले रहे हैं.
पंजाब पुलिस में एडीजीपी लॉ एंड आर्डर पंजाब प्रवीण कुमार सिन्हा आज इसी क्रम में लुधियाना पहुंचे और धार्मिक स्थलों चर्च, मंदिर, गुरुद्वारा साहिब और मस्जिदों का दौरा किया. उन्होने वहां लगे सीसीटीवी कैमरों की मॉनिटरिंग किस ढंग से की जाती है के बारे में भी जांच पड़ताल की. एडीजीपी सिन्हा ने सबसे पहले जमालपुर स्थित चर्च और जमालपुर मेट्रो रोड स्थित श्री विश्वनाथ मंदिर और समराला चौक स्थित गुरुद्वारा अर्जुन देव साहिब में चेकिंग की है. इसके बाद डिवीजन नंबर पांच के एरिया में भी इसी तरह से चेकिंग अभियान चलाया गया है.