पंजाब: प्री वेडिंग फोटोशूट करवा रही थी लड़की, तभी होने लगी फायरिंग; फिल्मी अंदाज में दुल्हन हुई अगवा

चंडीगढ़: पंजाब में प्री वेडिंग फोटोशूट करवा रही एक युवती का फिल्मी अंदाज में गन प्वाइंट पर किडनैप कर लिया गया. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक, तरनतारन के गांव रसूलपुर नहर के साथ गुरुद्वारा बाबा काहन सिंह के पास युवती अपने मंगेतर के साथ प्री वेडिंग फोटोशूट कराने पहुंची थी. उसके साथ उसके कुछ रिश्तेदार भी मौजूद थे. इसी दौरान इनोवा कार में एक दर्जन के करीब बदमाशों ने मौके पर आकर फायरिंग शुरू कर दी और गन प्वाइंट पर लड़की को किडनैप कर फरार हो गए. तरनतारन पुलिस ने लड़की की मां के बयान पर 12 लोगों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, अपहरण व मारपीट का मामला दर्ज किया है. पुलिस फिलहाल आरोपियों और किडनैप की गई लड़की की तलाश कर रही है.

पुलिस ने घटना को अंजाम देने के लिए इस्तेमाल किए गए दो वाहन भी बरामद कर लिए हैं. किडनैप की गई युवती की मां ने बताया कि उसकी बेटी की शादी एक युवक के साथ तय हुई थी. दोनों का नहर के पास प्री वेडिंग फाटोशूट चल रहा था, इसी दौरान दो इनोवा कारों में सवार होकर एक दर्जन से ज्यादा बदमाश वहां पहुंच गए. कारों के अलावा बदमाश दो मोटरसाइकलों पर भी सवार थे. लड़की की मां ने बताया कि फोटोशूट के दौरान रोहित नाम के लड़के ने उनकी बेटी पर फायरिंग की, जिसमें वह बाल-बाल बच गई. आरोपियों ने लड़की की मां और लड़के पर भी फायरिंग की कोशिश की. इस बीच आरोपी युवक ने लड़की को गन प्वाइंट पर कार में जबरन बिठा दिया.

थाना सदर तरनतारन के प्रभारी गुरचरण सिंह का कहना है कि महिला ने जिन आरोपियों के नाम शिकायत में दर्ज करवाए हैं, उनकी तलाश की जा रही है. उन्होंने बताया कि आरोपियों द्वारा इस्तेमाल की गई एक इनोवा कार और मोटरसाइकिल पुलिस को नबीपुर गांव से बरामद हुए हैं. पुलिस गांव के लोगों से भी पूछताछ कर रही है. गुरचरण सिंह का कहना है कि इस बात की भी जांच की जा रही है कि मामला आपसी रंजिश का तो नहीं है.