बीते दिनों रिलीज हुए साउथ एक्टर विजय देवरकोंडा की पैन इंडिया फिल्म लाइगर बॉक्स ऑफिस पर उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाई। इस साल की बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक लाइगर के खराब प्रदर्शन के बाद से ही फिल्म के निर्देशक पुरी जगन्नाथ मुश्किल में हैं। कई रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि फिल्म के फ्लॉप होने के बाद कई वितरक निर्देशक से नुकसान की भरपाई की मांग कर रहे हैं। इतना ही नहीं खबरों की मानें तो उन्हें जान से मारने तक की धमकी मिलने लगी है। इसी बीच अब परेशान चल रहे पुरी जगन्नाथ ने सोशल मीडिया पर अपनी पीड़ा व्यक्त की है।
निर्देशक ने हाल ही में एक पत्र लिखा है, जो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपने इस लेटर में निर्देशक ने लिखा, “अगर सफलता मिली तो पैसा आएगा और अगर असफलता मिली तो ढेर सारा ज्ञान मिलेगा। दुनिया में ऐसा कुछ भी नहीं, जिसे हम खो सकते हैं। हमें हर चीज को असफलता के रूप में नहीं देखना चाहिए। अगर हमारे साथ कुछ बुरा हुआ तो हमारे आसपास मौजूद बुरे लोग भी गायब हो जाएंगे। जब हम वापस मुड़कर देखेंगे तो हमें एहसास होगा कि वहां कौन बचा है। क्या यह बेहतर नहीं है?”