सोलन का क्षेत्रीय अस्पताल से, एक युवती का पर्स चोरी हो गया। जिसकी वजह से, सुरक्षा व्यवस्था की पोल , खुलती नज़र आ रही है। ऐसा हम इस लिए कह रहे है, क्योंकि अस्पताल में सुरक्षा की दृष्टि से ,,लगा कैमरा भी खराब पड़ा था। मिली जानकारी के अनुसार युवती इलाज करवाने के लिए, अस्पताल आई थी। लेकिन वह जब दवा खरीद रही थी तो ,उसके बैग से किसी ने पर्स ही चुरा लिया। जिसकी शिकायत युवती ने, अस्पताल प्रशासन से की। जहां यह चोरी हुई ,वहां लगा सीसीटीवी कैमरा भी ,चालू हालत में नहीं है। अगर यह कैमरा ठीक होता तो, यह चोरी पकड़ी जा सकती थी। जिसके चलते युवती ने ,गहरा रोष व्यक्त किया और कहा कि ,अस्पताल में सुरक्षा व्यवस्था को, दरुस्त करने की आवश्यकता है।
पीड़ित युवती शालिनी शर्मा ने बताया कि , वह इलाज करवाने के लिए सोलन के क्षेत्रीय अस्पताल, में आई थी। लेकिन इस दौरान उसके बैग से, किसी ने पर्स निकाल लिया है। युवती ने बताया कि, पर्स में जमा पूँजी भी थी और ,आवश्यक दस्तावेज के साथ साथ एटीएम कार्ड भी था। शालिनी ने बताया कि, उसने और दवा भी खरीदनी नहीं थी ,लेकिन अब उसके पास दवा खरीदने के लायक भी, पैसे नहीं बचे है। उन्होंने कहा कि ,वह सिरमौर से सोलन पड़ने के लिए आई थी। जो भी घर से पैसे मिले थे, वह पर्स में ही थे। लेकिन वह किसी ने चोरी कर लिए है, जिसके चलते वह काफी मुसीबत में है। शालिनी ने कहा कि ,यहाँ के कैमरे भी नहीं चल रहे है। जो अस्पताल प्रशासन को दरुस्त रखने चाहिए।
2021-11-13