पुष्कर धामी ने हिमाचल में किया चुनाव प्रचार, बोले- कारनामा करने वालों की बजाय काम करने वालों को चुनें

कुल्लू में प्रचार करते पुष्कर धामी

कुल्लू में प्रचार करते पुष्कर धामी

कुल्लू.  भाजपा ने हिमाचल प्रदेश में महा जनसंपर्क अभियान के तहत स्टार कंपनी की पूरी फौज फील्ड में उतारी दी है. कुल्लू सदर विधानसभा क्षेत्र में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने घर-घर चुनाव प्रचार किया. इस दौरान उन्होंने भाजपा के प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर के लिए जनता से वोट देने की आग्रह किया. उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी ने कहा कि हिमाचल प्रदेश में इस बार रिवाज बदलेगा और भाजपा की फिर सरकार बनेगी.

उन्होंने कहा कि पूर्व विधानसभा क्षेत्र में भी भाजपा के प्रत्याशी नरोत्तम ठाकुर भारी मतों से जीतेंगे. उन्होंने कहा कि हिमाचल के अंदर 5 सालों में अभूतपूर्व विकास हुआ है. हमारे देश में जहां भाजपा की सरकार चल रही है प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में बहुत अच्छा काम किया है वहीं हिमाचल प्रदेश में भी जयराम ठाकुर के नेतृत्व में विकास की गति निरंतर बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश में विकास की गति को बढ़ाने के लिए डबल इंजन की भाजपा सरकार बनाएंगे. प्रदेश की जनता को आगे ले जाने के लिए भाजपा कृत संकल्पित है.

उन्होंने कहा कि आने वाले समय में जयराम ठाकुर के नेतृत्व में प्रदेश निरंतर तरक्की करेगा और जिस प्रकार उत्तराखंड में लगातार दूसरी बार भाजपा की सरकार बनी है उसी तरह हिमाचल प्रदेश में भी भाजपा की सरकार बनेगी. उन्होंने कहा कि उत्तराखंड और हिमाचल भाई-भाई हैं. उत्तराखंड और हिमाचल में बेटी और रोटी का संबंध है. हमने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने हमेशा पहाड़ी राज्यों पर शासन किया है और हमेशा उपेक्षा की है. उन्होंने कहा कि 55 सालों तक देश में कांग्रेस की सरकार रही और जनता को ठगने का काम किया है. कांग्रेस पर निशाना साधते हुए धामी ने कहा कि कांग्रेस ने देश को विरासत में घोटाले घपले दिए हैं लेकिन मोदी जी के नेतृत्व में देश का तेजी से विकास हुआ है.पहाड़ी राज्यों को निरंतर विकास की दृष्टि से आगे बढ़ाया जा रहा है. उन्होंने कहा कि हर घर को बिजली, पानी, सड़क, शिक्षा, स्वास्थ्य को लेकर अभूतपूर्व विकास हुआ है. उन्होंने कहा कि इस हिमाचल में रिवाज बदलेगा और भाजपा की सरकार बनेगी.