Where is Edward Snowden : अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने सोमवार को कहा कि अमेरिका को एडवर्ड स्नोडेन की ‘अमेरिकी नागरिकता’ की स्थिति में किसी तरह के बदलाव की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे पक्ष में कोई बदलाव नहीं आया है।
मॉस्को : रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने सोमवार को पूर्व अमेरिकी तकनीकी ठेकेदार एडवर्ड स्नोडेन को रूसी नागरिकता प्रदान कर दी। अमेरिकी अधिकारी कई साल से चाहते थे कि स्नोडेन अमेरिका वापस लौटें और जासूसी के आरोपों में आपराधिक मुकदमे का सामना करें। रूसी राष्ट्रपति द्वारा हस्ताक्षरित एक आदेश के अनुसार, स्नोडेन उन 75 विदेशी नागरिकों में शामिल रहे, जिन्हें रूस की नागरिकता प्रदान की गई है। वहीं यूक्रेन में हमले के बाद क्रेमलिन की ओर से पुलिस की मदद से कराए जा रहे जनमत संग्रह और कब्जे में लिए जा चुके चार क्षेत्रों के रूस में विलय की संभावना के बीच वहां के लोगों को कठिनाइयों एवं राजनीतिक दमन का डर सता रहा है।
स्नोडेन की नागरिकता का आदेश एक सरकारी वेबसाइट पर साझा किया गया है। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा एजेंसी के एक पूर्व ठेकेदार स्नोडेन अमेरिका में अभियोजन का सामना करने से बचने के लिए 2013 से रूस में रह रहे हैं। स्नोडेन पर अमेरिका के सरकारी निगरानी कार्यक्रमों के विवरण वाले दस्तावेजों को लीक करने का आरोप है। स्नोडेन को 2020 में स्थायी निवास प्रदान किया गया था।
‘अमेरिका आकर न्याय का सामना करें’
उस समय स्नोडेन ने कहा था कि उन्होंने अपनी अमेरिकी नागरिकता को छोड़े बिना रूसी नागरिकता के लिए आवेदन करने की योजना बनाई है। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता नेड प्राइस ने सोमवार को कहा कि अमेरिका को एडवर्ड स्नोडेन की ‘अमेरिकी नागरिकता’ की स्थिति में किसी तरह के बदलाव की कोई जानकारी नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे पक्ष में कोई बदलाव नहीं आया है। स्नोडेन को अमेरिका वापस आना चाहिए और किसी अन्य अमेरिकी नागरिक की तरह उन्हें न्याय का सामना करना चाहिए।
पत्नी भी करेंगी नागरिकता के लिए आवेदन
प्राइस ने कहा कि केवल एक चीज जो बदल गई है, वह यह कि रूसी नागरिकता के परिणामस्वरूप अब स्नोडेन को यूक्रेन के खिलाफ युद्ध लड़ने के लिए तैयार किया जा सकता है। पुतिन ने एक अमेरिकी नागरिक को नागरिकता तब दी है जब दोनों देशों के बीच तनाव अपने चरम पर है। स्नोडेन के वकील ऐनेटोली कुचेरेना ने रूस की सरकारी न्यूज एजेंसी आरआईए नोवोस्ती को बताया कि पूर्व कॉन्ट्रैक्टर की पत्नी लिंडसे मिल्स, जो अमेरिकी हैं और उनके साथ रूस में रह रही हैं, भी रूसी पासपोर्ट के लिए आवेदन करेंगी।