Putin Kim Jong Un : पुतिन और किम जोंग उन मिलाने जा रहे हाथ! एक-दूसरे को चिट्ठी भेजकर किया दोस्ती का वादा… जानें क्या है इरादा

Putin Kim Jong Un Relations : पिछले दिनों एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यूक्रेन युद्ध में बड़ी संख्या में सैनिकों को गंवाने के बाद अब रूस उत्तर कोरिया से 1 लाख सैनिक मांग रहा है और बदले में क्रूड ऑयल और गेहूं देने का ऑफर दिया है।

putin kim jong un
(फोटो साभार : ट्विटर)

 

मॉस्को/प्योंगयांग : एक तरफ जहां रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने पश्चिमी देशों की रातों की नींद उड़ा रखी है तो वहीं दूसरी ओर उत्तर कोरिया के सुप्रीम लीडर किम जोंग उन भी अक्सर अपने हथियारों की झांकी निकालते रहते हैं। दोनों ही नेताओं ने दुनिया के दो कोनों पर खलबली मचा रखी है। लेकिन जरा सोचिए क्या हो अगर दोनों एकसाथ आ जाएं? ऐसा ही कुछ होने जा रहा है क्योंकि पुतिन ने किम जोंग उन से कहा है कि रूस उत्तर कोरिया के साथ अपने संबंधों को बढ़ाएगा। विशेषज्ञों का मानना है कि दोनों देशों को लगने लगा है कि उन्हें ‘एक-दूसरे की जरूरत है और एक-दूसरे को देने के लिए उनके पास कुछ है’।

प्योंगयांग की सरकारी मीडिया के अनुसार, पुतिन ने किम जोंग उन से कहा है कि दोनों देश ‘साझा प्रयासों से व्यापक और रचनात्मक द्विपक्षीय संबंधों का विस्तार करेंगे।’ उत्तर कोरिया के लिबरेशन डे पर किम को लिखे अपने पत्र में पुतिन ने कहा कि घनिष्ठ संबंध दोनों देशों के हित में होंगे और कोरियाई प्रायद्वीप और पूर्वोत्तर एशियाई क्षेत्र की सुरक्षा और स्थिरता को मजबूत करने में सहायक होंगे। KCNA न्यूज एजेंसी ने इसकी जानकारी दी है।

रूस और उत्तर कोरिया की दोस्ती
किम ने भी एक पत्र पुतिन को भेजा है जिसमें उन्होंने कहा, ‘रूस और उत्तर कोरिया की दोस्ती द्वितीय विश्व युद्ध में जापान पर जीत के साथ मजबूत हो गई थी, जिसने कोरियाई प्रायद्वीप पर कब्जा कर लिया था।’ किम ने कहा कि तब से दोनों देशों के बीच ‘रणनीतिक और सामरिक सहयोग, समर्थन और एकजुटता’ ‘शत्रुतापूर्ण ताकतों’ से खतरों को विफल करने के उनके साझा प्रयासों से और अधिक ऊंचाइयों पर पहुंच गई है।

यूक्रेन युद्ध में अपने सैनिक देगा उत्तर कोरिया
प्योंगयांग ने ‘शत्रुतापूर्ण ताकतों’ की पहचान उजागर नहीं की लेकिन आमतौर पर वह इस तरह के शब्दों और भाषा का इस्तेमाल अमेरिका और उसके सहयोगियों के लिए करता आया है। पिछले दिनों एक रिपोर्ट में दावा किया गया था कि यूक्रेन युद्ध में बड़ी संख्या में सैनिकों को गंवाने के बाद अब रूस उत्तर कोरिया से 1 लाख सैनिक मांग रहा है और बदले में क्रूड ऑयल और गेहूं देने का ऑफर दिया है।

पूर्वी यूक्रेन में तैनात किए जाएंगे कोरियाई सैनिक
कहा तो यहां तक जा रहा है कि उत्तर कोरिया इसके लिए तैयार भी हो गया है। रेग्नम न्यूज एजेंसी के मुताबिक उत्तर कोरिया ने राजनयिक चैनलों के जरिए ये स्पष्ट कर दिया है कि वह युद्ध के नुकसान की मरम्मत के लिए बिल्डर देगा। इसके साथ-साथ वह रूस के पक्ष में संतुलन बनाने के प्रयास में एक विशाल लड़ाकू बल की आपूर्ति करने के लिए तैयार है। उन्हें लुहांस्क और दोनेस्क में रूस समर्थित अलगाववादी सेना में तैनात किया जाएगा।