Quarterly internal inspection of EVM and VVPAT machine storage room

ईवीएम एवं वीवीपैट मशीन भण्डारण कक्ष का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण

उपायुक्त एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सोलन कृतिका कुलहरी ने आज सोलन में विभिन्न राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियांे की उपस्थिति में इलैक्ट्राॅनिक वोटिंग मशीन (ईवीएम) तथा वीवीपैट भण्डारण कक्ष का त्रैमासिक आंतरिक निरीक्षण किया।  

जिला निर्वाचन अधिकारी ने कक्ष में स्थित मशीनांे का निरीक्षण कर सम्बन्धित अधिकारियांे को इस सम्बन्ध में उचित दिशा-निर्देश जारी किए।
वेयर हाउस से 15 कन्ट्रोल यूनिट, 15 बैलेट यूनिट तथा 15 वीवीपैट यूनिट सोलन जिला के नालागढ़, अर्की तथा सोलन के उपमण्डलाधिकारियांे के प्रतिनिधियों को प्रदान किए गए। इनमें 04 ईवीएम उपमण्डलाधिकारी नालागढ़, 06 ईवीएम उपमण्डलाधिकारी सोलन को प्रदान की गई। इनका प्रयोग 50-अर्की विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन में विभिन्न मतदान दलों के मतदान प्रशिक्षण के लिए किया जाएगा।

05 ईवीएम उपमण्डलाधिकारी अर्की को प्रदान की गई। इनका प्रयोग उप निर्वाचन के लिए मतदाताओं को जागरूक करने के लिए किया जाएगा।
इस अवसर पर भारतीय जनता पार्टी की सोलन इकाई के उपाध्यक्ष चन्द्रकान्त शर्मा, भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के जिला सचिव शिवदत्त ठाकुर, भारतीय कम्यूनिस्ट पार्टी (सीपीआई) के जिला सचिव अनूप पराशर, उपमण्डलाधिकारी सोलन अजय यादव, तहसीलदार गुरमीत नेगी, नायब तहसीलदार निर्वाचन महेन्द्र ठाकुर एवं दीवान ठाकुर तथा अन्य कर्मचारी उपस्थित थे।