10 मार्च को चुनावी नतीजे आने के बाद से अब तक पंजाब में कई हत्याएं हो चुकी हैं. जिसको लेकर भगवंत मान सरकार पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं.
Punjab News: पंजाब के मशहूर सिंगर सिद्धू मूसेवाला की रविवार शाम को मानसा में हमलावरों ने गोली मारकर हत्या कर दी. इस हत्या को लेकर आम आदमी पार्टी की पंजाब सरकार पर सिद्धू मूसेवाला की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं. साथ ही जब से पंजाब में भगवंत मान की सरकार बनी है तब से ही राज्य में कानून व्यवस्था की हालत लचर है.
भगवंत मान सरकार में हत्यायों का दौर
दरअसल 10 मार्च 2022 को पंजाब में चुनावी नतीजे आए थे और 16 मार्च को भगवंत मान ने पंजाब के मुख्यमंत्री के रुप में शपथ ली थी. लेकिन 10 मार्च को चुनावी नतीजे आने के बाद से अब तक पंजाब में कई हत्याएं हो चुकी हैं. जिसको लेकर भगवंत मान सरकार पर गंभीर सवाल उठाए जा रहे हैं. इस खबर में हम आपको बताएंगे कि पंजाब में कब-कब कानून व्यवस्था के मामले सामने आए हैं.
सलमान खान को मारने के लिए किलर भेज चुका है Lawrence Bishnoi, गैंग में हैं 600 से ज्यादा मेंबर
पंजाब में कानून व्यवस्था के मामले
राज्य में 10 मार्च 2022 चुनावों के नतीजे आए. नतीजों में आम आदमी पार्टी को रिकॉड पूर्ण बहुमत मिला. मगर तभी चार दिन बाद 14 मार्च 2022 को पंजाब के जालंधर के कबड्डी प्लेयर संदीप सिंह नंगल की 20 राउंड फायरिंग करके हत्या कर दी गई थी. वहीं 5 अप्रैल 2022 को पटियाला में अज्ञात हमलावरों ने कबड्डी खिलाड़ी धर्मेंद्र सिंह की भी गोली मारकर हत्या कर दी.
सिद्धू मूसेवाला पर बरसाईं 30 राउंड गोलियां
नई नवेली भगवंत मान की सरकार में हत्या का दौर यहीं नबीं रुका. 29 अप्रैल 2022 को पटियाला में काली देवी मंदिर के पास खालिस्तान विरोधी मार्च के दौरान हिंसक झड़प हुई. जिसमें दोनों गुटों में तलवारें चलीं, पत्थरबाजी हुई. इस झड़प में पुलिस समेत कई लोग जख्मी हो गए थे. इसके अलावा 9 मई 2022 को मोहाली के सेक्टर 77 में सोमवार को पंजाब पुलिस की खुफिया इकाई के मुख्यालय परिसर की हाई सिक्योरिटी वाली इमारत पर रॉकेट से चलने वाला ग्रेनेड से हमला किया गया. 29 मई 2022को पंजाबी गायक और कांग्रेसी नेता सिद्धू मूसेवाला की दिन दहाड़े 30 से भी ज्यादा राउंड गोलियां बरसा कर हत्या कर ही गई.