सोलन में विकास की नींव रखने वाले ठेकेदारों की कुशलता पर उठने लगे प्रश्न

सोलन में सीवरेज व्यवस्था को दरुस्त करने के लिए सीवेरजे लाइन बिछाई गई थी। जगह जगह सड़कों पर चैंबर बनाए गए हैं ।लेकिन यह चैंबर अब सोलन वासियों के लिए आफत बन चुके है। क्योंकि सड़क पर बनाए गए यह चैंबर सड़क से कहीं बेहद ज़्यादा ऊंचे बना दिए हैं तो कुछ जगह यह चैंबर बेहद गहरे बना दिए हैं । जिसके कारण आए दिन इस सड़क पर दुर्घटनाएं होती है। चैंबर क्योंकि सड़क के बीचों बीच ओर ऊंचे बनाए गए हैं इस लिए गाड़ी और स्कूटर उस से बच कर साईड से निकलना चाहते हैं। यही कारण है कि सड़कों पर जाम लग जाता है।

अस्पताल रोड़ पर भी इसी तरह का आलम दिखाई दे रहा है। यहाँ के लोगों ने रोष जताते हुए कहा कि चैंबर ऊंचा होने के कारण अक्सर जाम लगता है। और दुर्घटनाएं भी होती हैं। उन्होंने बताया कि आज भी चैंबर की वजह से दुर्घटना हुई है जिसमे एक युवक को गहरी चोट आई है। उन्होंने आरोप लगाया कि जिस भी ठेकेदार ने यह चैंबर बनाए है वह नौसिखिया रहा है । लेकिन हैरानी वाली बात यह है कि इस ओर लोक निर्माण विभाग या आईपीएच के अधिकारियों ने भी इस ओर कुछ ध्यान नही दिया। उन्होंने कहा कि अगर कोई यहां बड़ी घटना होती है तो उसका जिम्मेवार सम्बंधित विभाग होगा।