नगर निगम की सफाई व्यवस्था पर उठे सवाल,वार्ड 13में दिखा गंदगी का आलम

नगर निगम सोलन की सफाई व्यवस्था पर सवाल उठने शुरू हो चुके हैं नगर निगम द्वारा शहर को डस्टबिन फ्री कर घर घर जाकर कूड़ा उठाया जा रहा है परंतु आलम यह है कि अब पूरा शहर ही डस्टबिन बन चुका है सोलन शहर के वार्ड नंबर 13 में अब गंदगी का आलम साफ नजर आ रहा है। वार्ड नंबर 13 क्लीन में सरकारी स्कूल के समीप ही गंदगी का आलम कुछ इस कदर है कि लगता है वहां से कभी कूड़ा उठता ही नहीं है जिसके चलते अब वहां बीमारियों का खतरा भी बढ़ चुका है

स्थानीय निवासी लव प्रकाश चौहान का कहना है की नगर निगम के कर्मचारी कूड़ा तो उठा रहे है परंतु थोड़ा-थोड़ा उठाकर बचे हुए कूड़े को वही नाले  मैं डाल देते है। जिसके चलते अब बीमारियों का खतरा बढ़ चुका है स्थानीय पार्षद और नगर निगम के अधिकारियों को इस बारे में कई बार अवगत करवाया गया है परंतु वह इस पर कोई ध्यान नहीं देते हैं मीडिया के माध्यम से लव प्रकाश चौहान ने नगर निगम के अधिकारियों ओर पार्षद से अपील की है की इस गंदगी के ढेर को जल्द यहां से उठाया जाए