सोलन शहर नगर परिषद से नगर निगम बना जिसके बाल शहरवासियों को नगर निगम से बहुत सी उम्मीदें थी कि अब विकास कार्यों में तेजी होगी । परंतु नगर निगम को बने इस समय 15 महीने से ज्यादा का कार्यकाल हो चुका है परंतु शहर वासियों को अभी तक मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल पा रही है। नगर निगम के पार्षद सिर्फ अपना विकास कर रहे हैं शहर का विकास होता नहीं होता दिखाई नहीं दे रहा है। नगर निगम की कार्यप्रणाली पर अब सवाल उठने शुरू हो चुके हैं।
नगर निगम के वार्ड नंबर 2 में विकास का कोई कार्य नहीं हो पाया है स्थानीय लोगों का कहना है कि सपरून बाईपास के समीप फेडरेशन ऑफिस से गौतम कुटीर तक जाने वाली सड़क खस्ता हालत में है सड़क किनारे कहीं भी रेलिंग नहीं लगाई गई है और ना ही सड़क किनारे नालियों का निर्माण किया गया जिसकी वजह से बारिश में लोगों के घरों में पानी घुस रहा है।
स्थानीय वार्डवासी राजेश ठाकुर का कहना है कि नगर निगम द्वारा सड़क किनारे आधी दीवार का निर्माण कर उसका निर्माण कार्य बीच में ही छोड़ दिया है जिसकी वजह से छोटे बच्चे कई बार वहां से गुजरते हुए गिर जाते हैं । स्थानीय लोगों ने नगर निगम से अपील की है कि जल्द से जल्द सड़क की स्थिति को दुरुस्त किया जाए।