R Ashwin Ind vs Pak: टर्न होकर पैड से टकरा जाती नवाज की गेंद तो क्या करते रविचंद्रन अश्विन, बताई दिल की बात

Ravichandran Ashwin Ind vs Pak: रविचंद्रन अश्विन ने पाकिस्तान के खिलाफ आखिरी गेंद पर भारत को जीत दिलाई थी। उन्होंने इससे पहले लेग स्टंप के बाहर की एक गेंद छोड़ दी थी। वह वाइड करार दी गई। अश्विन ने खुलासा किया है कि अगर वह गेंद टर्न होकर पैड पर लगती तो वह क्या करते।
मेलबर्न: भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2022 (T20 World Cup 2022) के अपने पहले मैच में पाकिस्तान को 4 विकेट से हराया था। मैच की आखिरी दो गेंदों पर भारत को जीत के लिए 2 रन चाहिए थे। 20वें ओवर की 5वीं गेंद पर दिनेश कार्तिक के स्टंप हो गए। इसके बाद क्रीज पर उतरे रविचंद्रन अश्विन। भारत को अब चाहिए था एक गेंदों पर जीत के लिए दो रन। लेकिन पाक गेंदबाज मोहम्मद नवाज ने लेग स्टंप के बाहर गेंद डाली और अश्विन ने उसे छोड़ दी। वह वाइंड हो गई।

टर्न हो जाती गेंद तो?

अगर मोहम्मद नवाज की वह गेंद टर्न हो जाती तो रविचंद्रन अश्विन के पैड से टकरा जाती। ऐसे में भारत मैच भी हार सकता था। अश्विन के अनुसार ऐसा होता तो वह संन्यास ले लेते।उन्होंने कहा, ‘अगर नवाज की वह गेंद टर्न होती और मेरे पैड से टकराती तो मैं केवल यही करता। ड्रेसिंग रूम में आता। मेरा ट्विटर खोलता और ट्वीट करता- बहुत बहुत धन्यवाद, मेरा क्रिकेट करियर शानदार रहा।’ इतना बोलने के बाद अश्विन हंसने लगे।
अंतिम गेंद पर दिलाई जीत
मोहम्मद नवाज ने जब गेंद वाइड फेंक दी तो भारत को जीत के लिए एक गेंद पर एक रन चाहिए थे। इस बार उन्होंने लेग स्टंप पर ओवर पिच गेंद फेंकी। इसी अश्वि ने मिड ऑप के ऊपर से खेला और एक रन लेकर भारत को एतिहासिल जीत दिला दी। भारत को पिछले साल टी20 वर्ल्ड कप में पाकिस्तान से 10 विकेट से हार मिली थी। वह एकमात्र मौका था, जब टीम इंडिया पाकिस्तान से वर्ल्ड कप का मुकाबला हारी।
अब नीदरलैंड्स की चुनौती
भारत ने पाकिस्तान को 4 विकेट से हराकर टूर्नामेंट की शुरुआत की। अब दूसरे मुकाबले में टीम के सामने नीदरलैंड्स की चुनौती है। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया गुरुवार को सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर इस मुकाबले के लिए उतरेगी। टी20 में यह पहला मौका होगा, जब भारत की भिड़ंत नीदरलैंड्स से होगी। इस मैच में टीम को जीत मिलती है तो सेमीफाइनल के लिए दावेदारी काफी मजबूत हो जाएगी।