आर. माधवन इन दिनों अपनी फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ का प्रमोशन कर रहे हैं. इसी क्रम में वो फिल्म को प्रमोट करने के लिए दिल्ली पहुंचे थे. वहां उन्होंने इस फिल्म से जुड़ा एक बड़ा खुलासा किया है. माधवन ने बताया कि शाहरुख खान और सूर्या ने उनकी फिल्म के लिए फीस नहीं ली. उन्होंने फिल्म में फ्री में काम किया.
आर माधवन ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए कहा, ‘जब मैंने जीरो में शाहरुख खान साहब के साथ काम किया तो मैंने उनको रॉकेट्री के बारे में बताया था. मुझे हल्का-फुल्का याद है कि उन्होंने कहा था कि वह इस फिल्म का हिस्सा बनना चाहते हैं. उन्हें बैकग्राउंड में कोई भी रोल चलेगा.”
आर माधवन ने कहा, ‘उस वक्त मुझे लगा कि वह मजाक कर रहे हैं. लेकिन दो दिन बाद जब मैंने अपनी पत्नी सरिता के कहने पर खान साहब को शुक्रिया कहने के लिए उनके मैनेजर को एक संदेश भेजा, तो मैनेजर ने तुरंत जवाब दिया और एक मैसेज भेजा, जिसमें लिखा था खान साहब शूट की डेट्स पूछ रहे हैं. इस तरह वह हमारी फिल्म का हिस्सा बने और कोई फीस नहीं ली’.
अपने व्यवहार से आर. माधवन फिल्म जगत के दिग्गजों का दिल जीतने में भी कामयाब रहे:
आर माधवन के मुताबिक उनकी फिल्म में शाहरुख खान और सूर्या ने कैमियो किया है. लेकिन इसके लिए उन्होंने कोई चार्ज नहीं किया. बता दें, आर माधवन की फिल्म ‘रॉकेट्री: द नांबी इफेक्ट’ 1 जुलाई को रिलीज होनी है. यह फिल्म हिंदी, तमिल, तेलुगु, इंग्लिश, मलयालय और कन्नड़ भाषा में पर्दे पर दिखाई देगी. फिल्म की कहानी इसरो के पूर्व रॉकेट साइंटिस्ट नांबी नारायणन के जीवन पर आधारित है.
फिल्म का ट्रेलर यहां देखें:
जानकारी के मुताबिक इस फिल्म को बनाने में आर. माधवन को कड़ी मेहनत लगी है. जिसका जिक्र वो कई बार कर चुके हैं.