नेता जी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल महाविद्यालय हमीरपुर में नेता सुभाष चंद्र बोस की 125 जंयती धूमधाम से मनाई गई । कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय प्रिसिंपल अजुं बत्ता सहगल ने नेता सुभाष चंद्र बोस की समाधि पर पुष्प व मालायापर्ण कर किया । जंयती में महाविद्यालय के फीजिकल प्रोफेसर पवन वर्मा व स्टाफ मेंबर और सभी खिलाडियो ने बढचढ कर भाग लिया । महाविद्यालय हमीरपुर में नेता सुभाष चंद्र बोस की जंयती के उपलक्ष्य पर एथलेटिक रेस प्रतियोगिता भी करवाई गई । प्रतियोगिता में लगभग 250 से 300 खिलाडियों ने हिस्सा लिया ।
बता दे हर वर्ष नेता जी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल महाविद्यालय हमीरपुर में नेता सुभाष चंद्र बोस की जंयती मनाई जाती है इस बार भी महाविद्यालय हमीरपुर में नेता सुभाष चंद्र बोस की 125 जंयती धूमधाम से मनाई गई । जंयती में एथलेटिक रेस व सभी अध्यापको ने हिस्सा लिया ।
प्रतियोगी अभिषेक ने बताया कि आज नेता सुभाष चंद्र बोस की जंयती के उपलक्ष्य में दो किलोमीटर की रेस करवाई गई । जिसमें उनका प्रथम स्थान रहा है उन्होनें कि वो आर्मी की प्रेक्टिस करने यंहा आते है और उनके कोच उन्हें सुबह शाम प्रेकिटस करवाते है ।
एथलेटिक कोच राजेंद्र ने कहा कि आज महाविद्यालय हमीरपुर में नेता सुभाष चंद्र बोस की जंयती के उपलक्ष्य में दो किलोमीटर की रेस करवाई गई जिसमें कि सभी खिलाडियांे ने बढचढ कर हिस्सा लिया । उन्होनें कहा कि रेस करवाने का उनका उददेश्य युवाओं को नशे से दूर रखना है ।
प्रिसिंपल अजुं बत्ता सहगल ने कहा कि आज नेता जी सुभाष चंद्र बोस मेमोरियल महाविद्यालय हमीरपुर में नेता सुभाष चंद्र बोस की 125 जंयती धूमधाम से मनाई गई। जिसमें समस्त खिलाडी व सटाफ मेंबर फीजिकल प्रोफेसर पवन वर्मा के साथ मनाई गई उन्होनें कहा कि पूरा दैेश नेता सुभाष चंद्र बोस की जंयती मना रहा है उन्होनें कहा कि उन्हें गर्व है की उनके महाविद्यालय का नाम नेता सुभाष चंद्र बोस के नाम पर रखा है ।
महाविद्यालय के फिजिकल प्रोफेसर पवन वर्मा ने कहा कि आज नेता सुभाष बोस की जंयती धूमधाम से मनाई गई ै उन्होनें कहा कि नेता सुभाष बोस की जंयती के उपलक्ष्य पर एथलेटिक रेस प्रतियोगिता भी करवाई गई प्रतियोगिता में 250 से 300 खिलाडियों ने हिस्सा लिया । प्रतियोगिता में जीते पहले दस खिलाडियों को इनाम भी दिए गए। उन्होनें कहा कि लबलूं कुठेडा हमीरपुर नाल्टी कई जगहों से खिलाडी सुबह सात बजे से गा्रउंड में पहुचें हुए थे । पवन वर्मा ने कि आने वाले समय में भी ऐसी प्रतियोगिताऐ करवाते रहेंगें ताकि जो युवा है वो नशे से दूर रहें ।