Vaccines to 197 front line workers in the age group of 18-44 in Nauni University

राधा स्वामी सतसंग भवन में वैक्सीन लगवा कर बेहद आनंद की अनुभूति होती है : शहरवासी

कोरोना से लड़ने के लिए एक मात्र जरिया कोरोना वैक्सीन  है |  यह कोरोना वैक्सीन जल्द से जल्द लोग लगवाएं इसके लिए आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं | स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को जागरूक किया जा रहा हैं | यह वैक्सीन जल्द लोगों लगा पाएं इसके लिए जिला सोलन में करीबन 20 केंद्र बनाए गए हैं | जिला में सबसे बड़ा वैक्सीन केंद्र राधा स्वामी सतसंग भवन में स्थापित किया गया है | इस केंद्र में जो भी नागरिक वैक्सीन लगवाने के लिए आता है वह यहाँ के प्रबंधन को देख कर बेहद ख़ुशी महसूस करता है | इस केंद्र में वैक्सीन लगवाने आ रहे नागरिकों को वी आई पी  मेहमान की तरह व्यवहार किया जाता है | 

             कोरोना वैक्सीन लगाने आए नागरिकों ने ख़ुशी जाहिर करते हुए कहा कि वह वैक्सीन की पहली डोज़  लगवाने के लिए राधा स्वामी सतसंग भवन में आए हैं | यहाँ कोविड  के सभी नियमों का सख्ती से पालन किया जा रहा है | यही वजह है कि यहाँ कोरोना संक्रमण फैलने का बिलकुल भी खतरा नहीं है | यहाँ जो सेवादार अपनी सेवाएं दे रहे हैं वह बेहद मृदु भाषी है और किसी भी तरह की असुविधा यहाँ नहीं होने देते हैं | उन्होंने कहा कि इस केंद्र में किसी भी व्यक्ति को अपनी बारी का इंतज़ार नहीं करना पड़ता है | यही वजह है कि यहाँ जो भी व्यक्ति वैक्सीन लगवाने के लिए आता है उसे बेहद आनंद की अनुभूति होती है |