Rafting Championship: कुल्लू में राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिप शुरू, 10 राज्यों 250 खिलाड़ी ले रहे भाग

पिरड़ी में 8वीं राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिप का आगाज हो गया है। प्रतियोगिता पुरुष और महिला दोनों वर्गों में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने हरीझंडी दिखाकर किया।

राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिप शुरू

हिमाचल प्रदेश के जिला कुल्लू के पिरड़ी में 8वीं राष्ट्रीय राफ्टिंग चैंपियनशिप का आगाज हो गया है। प्रतियोगिता पुरुष और महिला दोनों वर्गों में आयोजित की जा रही है। प्रतियोगिता का शुभारंभ शिक्षा मंत्री गोविंद ठाकुर ने हरीझंडी दिखाकर किया। राफ्टिंग चैंपियनशिप में देश के 10 राज्यों की 25 टीमों के करीब 250 खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। हालांकि पहले दिन बारिश की वजह से मुकाबले नहीं हो पाए।

हिमाचल की चार टीमें भी हिस्सा ले रही हैं। गौरतलब है कि इंडियन क्याकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन नई दिल्ली राफ्टिंग प्रशिक्षण संस्थान पिरड़ी (कुल्लू) में यह चैंपियनशिप करवा रहा है। ब्यास नदी की जलधारा में देश के 250 राफ्टिंग खिलाड़ी करतब दिखाएंगे। चैंपियनशिप 21 से 23 सितंबर तक आयोजित की जाएगी।

तीन दिन तक चलने वाली चैंपियनशिप में स्प्रिंट, स्लालम, आएक्स और मैराथन का आयोजन किया जाएगा। क्याकिंग और कैनोइंग एसोसिएशन कुल्लू के महासचिव नवीन कुमार ने कहा कि चैंपियनशिप में देश के 10 राज्यों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं।