राहुल गांधी कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में एक सवाल पर काफ़ी देर रहे ख़ामोश, सोशल मीडिया पर चर्चा

कांग्रेस नेता राहुल गांधी के इंग्लैंड के कैंब्रिज विश्वविद्यालय में दिए इंटरव्यू की चर्चा, सोशल मीडिया पर काफ़ी हो रही है. इनमें भी सबसे अधिक चर्चा उनके एक सवाल पर कुछ देर तक चुप रहने पर हो रही है.

कैंब्रिज यूनिवर्सिटी में मंगलवार को ‘इंडिया एट 75’ नामक कार्यक्रम में राहुल गांधी पहुंचे थे. जहां पर कॉरपस क्रिस्टी कॉलेज में इतिहास की एसोसिएट प्रोफेसर और भारतीय मूल की शिक्षाविद डॉक्टर श्रुति कपिला ने उनसे सवाल जवाब किए थे.

तक़रीबन एक घंटे की बातचीत के दौरान राहुल गांधी ने बहुत सारे मुद्दों पर बात की. इस दौरान हिंसा और अहिंसा से जुड़े सवाल पर कांग्रेस नेता कुछ देर तक चुप रहे.

इस चुप्पी के बाद सोशल मीडिया पर कई यूज़र एक ओर राहुल गांधी का मज़ाक उड़ा रहे हैं तो कई यूज़र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कई मौक़ों पर ग़लत ऐतिहासिक संदर्भ देने का हवाला दे रहे हैं.