रेलवे ट्रैकमैन की बेटी बनेगी जज, बॉलीवुड की इस फिल्म से मिली प्रेरणा

Indiatimes

सफलता पाने के लिए मेहनत और लगन की जरूरत होती है, जिसके लिए हौसले का बुलंद होना बहुत आवश्यक है. जिसे बिहार की एक छात्रा इल्याणा ने सच कर दिखाया है, जो अपनी मेहनत के दम पर जज बनने जा रही हैं.

रेलवे ट्रैकमैन की बेटी बनेगी जज

इल्याणा शुरुआत से ही एक होनहार छात्रा रहीं. उनके पिता रेलवे ट्रैक मैन यानी रेलवे में चतुर्थ वर्ग के कर्मचारी हैं. घर की माली हालत बहुत बेहतर नहीं थी, लेकिन इल्याणा का हौसला बुलंद था. उनके परिवार ने भी उनका सपोर्ट किया.

इल्याणा मेहनत के साथ पढ़ाई करती रहीं. आज बिहार सिविल सेवा की परीक्षा पास करके उन्होंने परिवार का नाम रोशन कर दिया है. अब वो जज बनेंगी. इल्याणा ने दूसरे प्रयास में यह सफलता हासिल की है.

Railway trackmangnttv

फिल्म दामिनी से हुईं प्रभावित

इल्याणा ने पहले प्रयास में मेहनत से परीक्षा दिया था. लेकिन उनका सिलेक्शन नहीं हुआ. वो असफलता से निराश नहीं हुईं. बल्कि, मेहनत के साथ तैयारी करती रहीं. दूसरे प्रयास में उन्होंने कामयाबी हासिल की, जो उनकी मेहनत और लगन की वजह से मुमकिन हो पाया है.

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इल्याणा को जज बनने की प्रेरणा बॉलीवुड फिल्म दामिनी से मिली, जो कि दिलचस्प है. उस फिल्म के आखिर में जज न्याय करके सच का साथ देता है तो वहीं से इल्याणा ने जज बनने का सपना देख लिया. उनका मकसद जज बनकर लोगों को इंसाफ देना है. उनकी कामयाबी से उनके माता-पिता काफी खुश हैं. लोग उन्हें बधाइयाँ दे रहे हैं.