गणपति भक्‍तों के लिए स्‍पेशल ट्रेनें चला रहा रेलवे, चेक कीजिए पूरी लिस्‍ट

नई दिल्‍ली. रेलवे इस साल भी गणपति भक्‍तों की सुविधा के लिए कई गणपति स्‍पेशल ट्रेनें चला रहा है. पश्चिमी रेलवे ने अब गुजरात के सूरत जिले के उधना स्‍टेशन से गोवा के मडगांव रेलवे स्‍टेशन के बीच 2 स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का निर्णय लिया है. ये ट्रेनें पूरी तरह रिजर्व्ड होंगी. स्‍पेशल ट्रेन 27 और 29 अगस्‍त को उधना से मडगांव के लिए चलेगी. वहीं, 28 और 30 अगस्‍त को ट्रेन मडगांव से उधना के लिए चलेगी.

यात्री इन गणपति स्‍पेशल ट्रेनों के लिए आज यानी 25 अगस्‍त से पीआरएस काउंटर और आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट से टिकट बुक करा सकते हैं. इन दोनों गणपति स्‍पेशल ट्रेनों का ठहराव नवसारी, वलसाड, वापी, पालघर, वसई रोड, पनवेल, रोहा, मनगांव, खेड़, चिपलून, सावरदा, संगमेश्वर रोड, रत्नागिरी, राजापुर रोड, वैभववाड़ी रोड, कंकावली, सिंधुदुर्ग, कुडाल, सावंतवाड़ी रोड, थिविम और करमाली में होगा.

चल रही हैं कई गणपति स्‍पेशल ट्रेनें
पिछले साल रेलवे ने 100 गणपति स्‍पेशल ट्रेनें चलाईं थी. गणेश चतुर्थी पर होने वाली भारी भीड़ को देखते हुए रेलवे ने इस बार भी कई गणपति स्‍पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. स्‍पेशल ट्रेनें चलने से गणपति भक्‍तों के साथ आम यात्रियों को भी आने-जाने में बहुत फायदा होता है.

बांद्रा से कुंडाल
ट्रेन संख्या 09011 बांद्रा टर्मिनस-कुंडाल स्पेशल: बांद्रा टर्मिनस से प्रत्येक गुरुवार को 14.40 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.40 बजे कुंडाल पहुंचेगी. यह ट्रेन 25 अगस्त, 2022 से 08 सितंबर, 2022 तक चलेगी.

ट्रेन संख्या 09012 कुंडाल-बांद्रा टर्मिनस स्पेशल : प्रत्येक शुक्रवार को कुडाल से 06.45 बजे प्रस्थान करेगी और उसी दिन 21.30 बजे बांद्रा टर्मिनस पहुंचेगी. यह ट्रेन 26 अगस्त, 2022 से 09 सितंबर, 2022 तक चलेगी.

अहमदाबाद से कुंडाल
ट्रेन संख्या 09411 कुंडाल-अहमदाबाद स्पेशल : प्रत्येक बुधवार को कुंडाल से 06.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 03.30 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी. यह ट्रेन 31 अगस्त, 2022 और 07 सितंबर, 2022 को चलेगी.

ट्रेन संख्या 09412 अहमदाबाद-कुंडाल स्पेशल : अहमदाबाद से प्रत्येक मंगलवार को 09.30 बजे प्रस्थान करेगी और 05.40 बजे कुंडाल पहुंचेगी. यह ट्रेन 30 अगस्त, 2022 और 06 सितंबर, 2022 को चलेगी.

मुंबई सेंट्रल से मडगांव
ट्रेन संख्या 09004 मडगांव-मुंबई सेंट्रल स्पेशल: मडगांव से प्रत्येक मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार, रविवार और सोमवार को 09.15 बजे चलेगी और अगले दिन 01.00 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. यह ट्रेन 25 अगस्त, 2022 से 12 सितंबर, 2022 तक चलेगी.

ट्रेन संख्या 09003 मुंबई सेंट्रल-मडगांव स्पेशल : मुंबई सेंट्रल से प्रत्येक सोमवार, बुधवार, गुरुवार, शुक्रवार, शनिवार और रविवार को 12.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 04.30 बजे मडगांव पहुंचेगी. यह ट्रेन 24 अगस्त 2022 से 11 सितंबर 2022 तक चलेगी.

मुंबई सेंट्रल से ठोकूर
ट्रेन नंबर 09001 मुंबई सेंट्रल-ठोकूर स्पेशल : मुंबई सेंट्रल से प्रत्येक मंगलवार को 12.00 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.30 बजे ठोकूर पहुंचेगी. यह ट्रेन 23 अगस्त 2022 से 6 सितंबर 2022 तक चलेगी.

ट्रेन संख्या 09002 ठोकूर -मुंबई सेंट्रल स्पेशल प्रत्येक बुधवार को ठोकूर से 10.45 बजे प्रस्थान करेगी और 07.05 बजे मुंबई सेंट्रल पहुंचेगी. अगले दिन। यह ट्रेन 24 अगस्त 2022 से 7 सितंबर 2022 तक चलेगी.

विश्वामित्री से कुंडाल
ट्रेन संख्या 09150 विश्वामित्री- कुंडाल स्पेशल : विश्वामित्री से प्रत्येक सोमवार को 10.00 बजे प्रस्थान कर अगले दिन 05.40 बजे कुंडाल पहुंचेगी. यह ट्रेन 29 अगस्त, 2022 और 05 सितंबर, 2022 को चलेगी.

ट्रेन संख्या 09149 कुंडाल -विश्वामित्री स्पेशल : प्रत्येक मंगलवार को कुंडाल से 06.45 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 01.00 बजे विश्वामित्री पहुंचेगी. यह ट्रेन 30 अगस्त, 2022 और 06 सितंबर, 2022 को चलेगी.

उधना से मडगांव
ट्रेन संख्या 09018 उधना-मडगांव स्पेशल : प्रत्येक शुक्रवार को उधना से 15.25 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 09.00 बजे मडगांव पहुंचेगी. यह ट्रेन 26 अगस्त, 2022 से 09 सितंबर, 2022 तक चलेगी.

ट्रेन संख्या 09017 मडगांव-उधना स्पेशल प्रत्येक शनिवार को मडगांव से 10.05 बजे प्रस्थान करेगी और अगले दिन 05.00 बजे उधना पहुंचेगी. यह ट्रेन 27 अगस्त, 2022 से 10 सितंबर, 2022 तक चलेगी.