शिमला
हिमाचल प्रदेश में दो दिनों के दौरान अंधड़, बारिश व ओलावृष्टि कहर बरपा सकती है। मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से प्रदेश के कई स्थानों पर तूफान, भारी बारिश व ओलावृष्टि होने का अलर्ट जारी किया गया है। पांच मई को भी पहाड़ों पर कुछ स्थानों पर भारी बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। 6 मई को समूचे राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा। प्रदेश में रविवार को पहाड़ों पर कुछ स्थानों पर भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि हुई थी। हालांकि बारिश होने से सूखे की मार झेल रही जनता ने राहत ली है, मगर शिमला के ऊपरी स्थानों पर ओलावृष्टि से फसलों को नुकसान पहुंचा है।
अब विज्ञान केन्द्र द्वारा राज्य में दो दिनो के दौरान तूफान, बारिश व ओलावृिष्ट होने का अलर्ट जारी किया गया है। अगर तूफान व ओलावृष्टि होती है तो प्रदेश में किसानों व बागवानों को फिर से नुकसान की मार झेलनी पड़ सकती है। बादलों के घिरे रहने से अधिकतम तापमान में हल्की गिरावट आई है, लेकिन मैदानी इलाकों में जनता को अभी भी भीषण गर्मी के प्रकोप का सामना करना पड़ रहा है।
राजगढ़ में 45 एमएम बारिश दर्ज
बीते 24 घटों के दौरान पहाडों पर कई स्थानों पर बारिश हुई है। राजगढ़ में 45, शिमला के शिलारू में 12, ठियोग में 10, कुफरी 8.0, शिमला में 6.0 व कल्पा में 2.0 मिलीमीटर बारिश हुई है। बारिश होने से न्ूयनतम तापमान में हल्की गिरावट आई है। ऐसे में अगामी दिनों के दौरान अगर बारिश होती है तो प्रदेश में जनता को गर्मी से राहत मिल सकती है।
मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के निदेशक ने बताया कि प्रदेश में मंगलवार व बुधवार को भारी बारिश, तूफान व ओलावृष्टि होगी। तूफान की गति 30 से 40 किलोमीटर प्रति किलोमीटर या इससे भी अधिक हो सकती है। उन्होंने बताया कि पहाडों पर पंाच मई को भी बारिश होगी। छह मई को समूचे राज्य में मौसम शुष्क बना रहेगा।