हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके चलते विभिन्न क्षेत्रों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सिरमौर, शिमला, मंडी, कांगड़ा, बिलासपुर और सोलन जिलों में भारी बारिश हुई है। बारिश का दौर जारी रहने से राज्य में नदी-नाले उफान पर…
प्रदेश में 20 जुलाई तक खराब रहेगा मौसम, 10 जिलों यैलो अलर्ट जारी
शिमला (ब्यूरो): हिमाचल प्रदेश में लगातार बारिश का सिलसिला जारी है, जिसके चलते विभिन्न क्षेत्रों में सामान्य जनजीवन प्रभावित हो रहा है। सिरमौर, शिमला, मंडी, कांगड़ा, बिलासपुर और सोलन जिलों में भारी बारिश हुई है। बारिश का दौर जारी रहने से राज्य में नदी-नाले उफान पर हैं। राज्य के अलग-अलग क्षेत्रों में बादल फटने व भूस्खलन की घटनाओं से जानमाल को भारी क्षति पहुंच रही है। शनिवार को राज्य में वर्षा जनित विभिन्न हादसों में 8 लोग मारे गए। बिलासपुर में पानी के सैलाब में बहने, सोलन, चम्बा व शिमला में सड़क दुर्घटनाओं, मंडी में खाई में गिरने व ऊना जिले में सर्पदंश से 1-1 व्यक्ति की जान गई है। वहीं सिरमौर जिले में करंट और सर्पदंश से 2 मौतें हुई हैं।
भूस्खलन से 14 सड़कें बाधित
इसके अलावा भूस्खलन से प्रदेश भर में 14 सड़कें बाधित रहीं। चम्बा में 6, कुल्लू, लाहौल-स्पीति व सिरमौर में 2-2 और कांगड़ा व मंडी में 1-1 सड़क बंद है। वहीं सिरमौर में 7 और कुल्लू में 6 ट्रांसफार्मर ठप्प रहे। इसके अलावा सिरमौर जिले में 5 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं। शिमला में 3 मंजिला भवन बारिश की भेंट चढ़ गया। मौसम विभाग ने 20 जुलाई तक राज्य के मैदानी व मध्य पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बारिश की चेतावनी दी है। लाहौल-स्पीति और किन्नौर जिलों को छोड़कर शेष 10 जिलों में यैलो अलर्ट जारी किया गया है। विभाग ने स्थानीय लोगों व पर्यटकों को नदी-नालों के नजदीक न जाने का परामर्श दिया है।
बारिश से भूस्खलन होने से हो रहा काफी नुक्सान
मौसम विभाग की चेतावनी के बीच शनिवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में लगातार बारिश का क्रम रुक-रुक कर जारी रहा, वहीं चम्बा और कुल्लू जिले में बादल फ टने की घटनाएं भी हुई हैं। राहत की बात यह है कि दोनों ही जिलों में जानमाल की कोई क्षति नहीं हुई है। शिमला जिले के चौपाल क्षेत्र में एक बहुमंजिला भवन देखते ही देखते ताश के पत्तों की तरह ढह गया है। उधर, सोलन जिले के कसौली में भूस्खलन के कारण एक चट्टान गाड़ी के ऊपर गिर गई है। कार बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई है, जबकि कोई जानी नुक्सान नहीं हुआ है।
कहां कितनी बारिश
शनिवार को सुबह 8 से सायं 5 बजे तक सिरमौर जिले के धौलाकुआं में सबसे ज्यादा 121 मिलीमीटर बारिश हुई है। कांगड़ा मेें 54, ऊना 35, पालमपुर 32, नाहन 19, डल्हौजी 12, शिमला में 5 और सुंदरनगर में 3 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। बीते 24 घंटों के दौरान नाहन में 65 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। कसौली में 35, कोटखाई 25, भरमौर 19, गग्गल 18 और शिमला में 14 मिलीमीटर बारिश हुई है।
प्रदेश में मानसून ने 28 जून को दस्तक दी थी। राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की रिपोर्ट के मुताबिक पिछले 10 दिनों में मानसूनी बारिश से 65 लोगों की मौत हो चुकी है, जबकि 69 लोग घायल हैं। मानसून सीजन में अब तक चल व अचल संपत्ति को 9317.21 लाख रुपए का नुक्सान पहुंचा है।
10 जिलों में 11 व 13 जुलाई को यैलो अलर्ट
मौसम विभाग ने पूर्वानुमान में आगामी 4 दिन भारी बारिश की चेतावनी दी है। मौसम विभाग के निदेशक सुरेंद्र पाल ने बताया कि राज्य में 20 जुलाई तक मौसम खराब रहेगा। बिलासपुर, कांगड़ा, मंडी, सोलन और सिरमौर जिलों में 10 जुलाई को भारी बारिश का ऑरैंज अलर्ट जारी किया गया है, वहीं किन्नौर और लाहौल-स्पीति को छोड़कर शेष 10 जिलों में 11 व 13 जुलाई को यैलो अलर्ट रहेगा।