हिमाचल प्रदेश में पिछले, तीनचार दिनों से लगातार, बारिश का दौर जारी है ऐसे में लगातार प्रदेश में, भूस्खलन के मामले भी सामने आ रहे हैं ,ऐसा ही मामला वीरवार देर रात वाकनाघाट, सुबाथू मार्ग पर भी देखने को मिला, जहां 2 जगहों पर भूस्खलन होने से, यह मार्ग ,पूरी तरह से बंद हो चुका है। शुक्रवार सुबह से ही, वाकनाघाट सुबाथू मार्ग बंद होने से ,सोलन शिमला जाने वाले लोगो के लिए, ये मार्ग पूरी तरह बाधित पड़ा है। हालांकि, अपने गंतव्य तक पहुंचने के लिए, लोग सड़कों से पेड़ और मलबा हटाते दिखाई दिए, लेकिन मलबा अधिक होने के चलते, मार्ग का पूरी तरह से ,खुल पाना अभी मुश्किल नज़र आ रहा है। वहीं लोगों को पैदल ही ,एनएच तक पहुँचना पड़ रहा है।
बता दे कि जिलेभर में तीन दिनों से जारी बारिश से जनजीवन प्रभावित हुआ है। मंगलवार को आरंभ हुई बारिश का क्रम वीरवार देर रात को भी बदस्तूर जारी रहा। लगातार हो रही बारिश से जहां तापमान में गिरावट दर्ज की गई है, वहीं गुरुवार देर शाम से ही जिला में आधा दर्जन से अधिक रूट बंद हुए हैं। इसके अलावा नेशनल हाईवे सहित अन्य मार्गों पर कहीं पेड़ों के गिरने व पहाड़ी से पत्थर गिरने से भी खासा नुकसान हुआ है।
लोक निर्माण विभाग इन मार्गों को खोलने का कार्य युद्धस्तर पर कर रहा है और बारिश से हुए नुकसान का आकलन भी किया जा रहा है। हालांकि विभागीय अनुमान अनुसार इस बारिश के चलते जिलेभर में लोक निर्माण विभाग को करोड़ों रुपए की चपत लगी है। वहीं सोलन के पुराना बस स्टैंड के समीप बनी टैक्सी व ऑटो पार्किंग स्थल पर भी एक पेड़ अचानक ही गिर गया। इस पेड़ के गिरने से वहां खड़ीं करीब तीन टैक्सियों खासी क्षतिग्रस्त हुई हैं।