कई स्थानों पर तूफान से खासा नुकसान, सोलन में सुहावना हुआ मौसम
हिमाचल मआज बेहद सुहावना है। शिमला और आसपास के क्षेत्रों में कल रात से भारी बारिश हो रही है। इससे जहां मौसम सुहावना हो गया है, वहीं हिमाचल क़ो भी पिछले काफी महीने से चल रही सूखे की स्थिति से निजात मिली है। प्रदेश के कई क्षेत्रों में हो रही अच्छी बारिश से किसानों और बागवानों ने में भी काफी राहत महसूस की है। प्रदेश में पिछले कुछ दिनों से मौसम इन दिनों कड़े तेवर दिखा रहा है। कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है लेकिन कई इलाकों में तूफान ने तबाही मचा रखी है। प्रदेश के कई स्थानों पर रविवार को आई तेज आंधी ने कई लोगों की नींद उड़ा दी। कई लोगों के घरों की छतें उड़ गईं तो कई लोग घर को नुकसान के चलते रात भर सो नहीं पाए। धौलाधार की ऊंची पहाड़ियों पर हल्की बर्फ गिरी हैं लेकिन कांगड़ा और इसके आसपास के इलाकों में देर शाम तेज तूफान आया।
रविवार रात भर जिला बिलासपुर में तेज तूफान चलता रहा। इस दौरान बिलासपुर सदर के गांव मेथी, डाकघर दयोथ सदर तहसील के तहत एक घर की छत उड़ गई। परिवार तेज तूफान के कारण रात भर सो नहीं पाया और खौफ के साये में जागता रहा। परिवार के कुछ सदस्य सो गए थे व कुछ सोने की तैयारी कर रहे थे, तभी अचानक तूफान चला और सिर के ऊपर से छत को उड़ा ले गया। गांव मेथी की निवासी गुड्डी देवी ने बताया उनके परिवार में करीब 10 लोग हैं और सभी रात भर सो नहीं सके। घर की छत तेज हवा में उड़ गई। यह छत उन्होंने बमुश्किल करीब 50 हजार की लागत से डलवाई थी। छत उड़ने के साथ साथ तेज हवाओं, तूफान और बारिश के चलते उनका ढेर सारा सामान भी बर्बाद हो गया है। उन्होंने पंचायत, प्रशासन व लोगों से अपील की है कि उन पर आई इस मुसीबत में उनका सहयोग करें। उन्होंने बताया कि वह एक गरीब परिवार से संबंध रखते हैं और इस आपदा के कारण अब मुश्किल में आ गए हैं।
सोलन शहर में और आसपास के क्षेत्रों में देर रात करीब 12 बजे बारिश शुरू हुई, जो सुबह तक चलती रही। इससे गर्मी के मौसम एक दम ठंड हो गई। रात भर बिजली कड़कती रही। रविवार को जब लोग सोए तो उमस भरी गर्मी वाला मौसम था। सुबह उठे तो काफी ठंडक महसूस हुई। मौसम सुहावना था। बारिश से सोलन के तापमान में करीब 5 डिग्री की कमी आई है। दिन में भी मौसम ठंडक वाला रहने का अनुमान है। मौसम में आए इस बदलाव से लोगों को गर्मी से तो राहत मिली ही है, साथ ही टमाटर की फसल को भी भरपूर पानी मिला है।
मौसम विभाग ने आज प्रदेश में भारी बारिश के साथ ओलावृष्टि और अंधड़ की चेतावनी जारी की है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश भर में सोमवार को भारी बारिश होगी। वहीं ओलावृष्टि के साथ अंधड़ भी आएंगा। विभाग ने इसको लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग ने अगले 26 मई तक पूरे प्रदेश में मौसम के खराब रहने की चेतावनी जारी की है।इस दौरान लोगों से नदी नालों की ओर ना जाने को कहा गया है।