हिमाचल प्रदेश में बीते 24 घंटों के दौरान मानसून सामान्य रहा है। प्रदेश के जनजातीय क्षेत्र लाहौल-स्पीति के साथ मनाली की ऊंची चोटियों में मंगलवार को ताजा बर्फबारी हुई। वहीं, राजधानी शिमला में झमाझम बादल बरसे। इससे ऊंचाई वाले भागों में ठंडक बढ़ गई है। प्रदेश से अगले सप्ताह दक्षिण पश्चिम मानसून के विदा होने का पूर्वानुमान है। मंगलवार को रोहतांग में फाहों के साथ बारालाचा सहित सीबी रेंज की पहाड़ियों में बर्फबारी हुई। इससे घाटी में ठंड बढ़ गई है। रोहतांग सहित चोटियों पर हुई बर्फबारी से मनाली के पर्यटन कारोबारियों के चेहरे खिल उठे हैं।
राजधानी शिमला में मंगलवार सुबह और दोपहर बाद कुछ देर के लिए भारी बारिश हुई। इसके अलावा मनाली, केलांग, भुंतर, सुंदरनगर, कुफरी और नारकंडा में भी बादल बरसे। हालांकि मंगलवार को प्रदेश के मैदानी जिलों में मौसम साफ रहा। उधर, बारिश और बर्फबारी के चलते प्रदेश में मंगलवार शाम तक 152 बिजली ट्रांसफार्मर ठप रहे, जबकि 25 सड़कों पर वाहनों की आवाजाही ठप है। वहीं, बीते 24 घंटों के दौरान जुब्बड़हट्टी में 48, शिमला 35, पांवटा साहिब और कंडाघाट में 26-26, करसोग 19, पच्छाद 14, बंजार, गोहर, और जंजैहली में 13-13, संगड़ाह व बलद्वारा 12-12, रेणुकाजी 11 और पंडोह में 10 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई है। मौसम विज्ञान केंद्र शिमला के अनुसार प्रदेश के मैदानी, मध्य व उच्च पर्वतीय कई भागों में 26 सितंबर तक बारिश का दौर जारी रहने की संभावना है।
न्यूनतम तापमान
शिमला में न्यूनतम तापमान 15.3, सुंदरनगर 18.6, भुंतर 18.9, कल्पा 10.6, धर्मशाला 19.2, ऊना 23.8, नाहन 22.3, केलांग 9.0, पालमपुर 17.5, सोलन 17.2, मनाली 14.4, कांगड़ा 21.6, मंडी 20.0, बिलासपुर 22.0, हमीरपुर 21.4, चंबा 20.7, डलहौजी 16.4, जुब्बड़हट्टी 17.2, कुफरी 13.9 और पांवटा साहिब में 24.0 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।
अधिकतम तापमान
डलहौजी 21, चंबा 29.5, केलांग 15.2, कांगड़ा 29.6, धर्मशाला 28, पालमपुर 23.6, हमीरपुर 27.6, सुंदरगनर 29.4, ऊना 35, कल्पा 19.8, रिकांगपिओ 22.1, शिमला 22.2 और सोलन में 30 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।