सोलन में बारिश होने से किसानों को अच्छी फसल की उम्मीद है | अभी तक सोलन के किसान सिंचाई के टैंकों से ही खेतों में पानी दे रहे थे जिसकी वजह से उन्हें पहले के मुकाबले अधिक मेहनत करनी पड़ रही थी | लेकिन अब देर रात आरम्भ हुई बारिश की वजह से अब खेत नम हो चुके है | जिसकी वजह से फसल को यह बारिश बेहद फायदा प्रदान करेगी | यही वजह है कि अचानक हुई इस बारिश से सोलन के किसान बेहद खुश नज़र आ रहे है | उन्होंने कहा कि अब उन्हें उम्मीद है कि इस बार पहले के मुकाबले अच्छी फसल हो पाएगी
किसानों के अनुसार सोलन में हुई बारिश उनकी फसल के लिए वरदान साबित होगी | उन्होंने कहा कि काफी समय के बाद बारिश हुई है। उन्होंने बताया कि खेतों में टमाटर ,शिमला मिर्च , मक्की , खीरे की फसल लगी हुई है। जिन्हे पानी की बेहद आवश्यकता थी। बारिश न होने की वजह से खेत सूख रहे थे। जिनकी सिंचाई केवल सिंचाई के टैंकों से हो रही थी जिसके चलते एक सीमित मात्रा में ही फसल को पानी मिल रहा था और किसानों को मेहनत भी अधिक करनी पड़ रही थी | पानी की बेहद कमी थी। यह कमी भी इस बारिश से पूरी हो गई है | जो फसलों के लिए बेहद लाभदायक है