हिमाचल में बारिश ने बरपाया कहर, मणिकर्ण में बादल फटा, चार लोग लापता, शिमला में एक की मौत

हिमाचल में बारिश ने बरपाया कहर।
हिमाचल प्रदेश में जारी मानसून की बारिश अब तबाही मचाने लग गई है। बुधवार तड़के जिला कुल्लू के मणिकर्ण में चोज नाले में बादल फट गया। पार्वती नदी के सहायक नाले चोज में बुधवार तड़के बादल फटने से एक कैपिंग साइट तबाह हो गई है। चार लोग लापता बताए जा रहे हैं। पार्वती नदी का जलस्तर उफान पर है। बगीचों और खेतों को भी नुकसान हुआ है। शिमला-किन्नौर नेशनल हाइवे झाखड़ी के समीप भूस्खलन होने से ठप हो गया है।
Cloudburst in Manikaran Kullu Flash Floods In Himachal Pradesh heavy rain orange alert

राजधानी शिमला के ढली में आज सुबह एक गाड़ी पर पत्थर गिरने के कारण 14 वर्षीय बच्ची की मौत हो गई है। वहीं दो अन्य घायल हुए हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार सुबह करीब 6 बजे ढल्ली टनल के पास पेट्रोल पंप के साथ दीवार की तरफ सड़क पर आयुर्वेदिक दवाइयां बेचने वाले हरियाणा निवासी सतपाल निवासी बटर नाल जीरकपुर पंजाब की पुत्री 14 वर्षीय करीना की भूस्खलन की चपेट में आने से मृत्यु हो गई तथा आशा (16 वर्ष) व कुलविंदर (24 वर्ष) घायल अवस्था में हैं जिन्हें अस्पताल पहुंचा दिया गया है। सभी एक ही परिवार से संबंधित हैं। 

Cloudburst in Manikaran Kullu Flash Floods In Himachal Pradesh heavy rain orange alert

 मौसम विज्ञान केंद्र शिमला ने प्रदेश में बुधवार को भारी बारिश और अंधड़ का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मंगलवार रात से ही राजधानी शिमला सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में मूसलाधार बारिश का दौर जारी है। धर्मषाला, शिमला, बिलासपुर, कुफरी में भारी बारिश रिकॉर्ड हुई है।
Cloudburst in Manikaran Kullu Flash Floods In Himachal Pradesh heavy rain orange alert

मौसम विभाग के अनुसार भारी बारिश की स्थिति में बिजली, संचार और संबंधित सेवाएं प्रभावित हो सकती हैं। साथ ही भारी बारिश के कारण पहाड़ी क्षेत्रों में भूस्खलन की संभावना है।
Cloudburst in Manikaran Kullu Flash Floods In Himachal Pradesh heavy rain orange alert

ऐसे में संबंधित विभागों की ओर से जारी एडवाइजरी और दिशा-निर्देशों का पालन करें। सुरक्षा के पर्याप्त उपाय करें। राज्य के कई हिस्सों में 10 व 11 जुलाई को भी बारिश जारी रहने की संभावना है।