Skip to content

हिमाचल में आज भी जारी रहेगा बारिश का दौर, 29 अगस्त तक खराब रहेगा मौसम

हिमाचल में अभी बारिश का दौर थमने वाला नहीं है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 29 अगस्त तक भारी बारिश का पूर्वानुमान जताया हैं. प्रदेश भर में इन दिनों भारी बारिश के चलते जान माल का नुक्सान हो रहा है. जब से मानसून शुरू हुआ है तब से ही अभी तक कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं.

बता दें कि मानसून सीजन के चलते इन दिनों नदी-नालों का जलस्तर भी लगातार बढ़ता जा रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ प्रदेश में अभी आगामी दिनों के दौरान भी मानसून लोगों को राहत देने वाला नहीं है. ऐसे में विभाग ने लोगों से एहतियात बरतने की अपील की है तथा नदी-नालों के किनारे न जाने की हिदायत दी है.

वहीं, अगर न्यूनतम और अधिकतम तापमान की बात करें तो सबसे कम तापमान लाहौल-स्पीति में 11 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया है. वहीं, प्रदेश में सबसे अधिक तापमान चंबा में 33 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

Privacy Policy Designed using Magazine News Byte. Powered by WordPress.