शिमला. हिमाचल प्रदेश में 14 अक्तूबर को सोलन जिले के ठोडो मैदान में कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा की रैली होनी है. टिकट को लेकर मचे घमासान के बीच प्रियंका गांधी की रैली में भीड़ जुटाना कांग्रेस के लिए चुनौती बनती दिख रही है. कांग्रेस के बड़े नेताओं, विधायकों और टिकटार्थियों पर भीड़ जुटाने का जिम्मा सौंपा गया है.
इसी के चलते प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष सांसद प्रतिभा सिंह ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों, कार्यकारिणी के सदस्य, विधायक, पूर्व विधायक, जिला और ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष और कमेटी के सभी पदाधिकारियों को रैली में उपस्थित रहने के आदेश दिए हैं. इनके अलावा सेवादल, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, इंटक के सभी सदस्यों व कार्यकारणी के सदस्यों, विभागों के सभी पदाधिकारियों को प्रियंका गांधी की जनसभा में अपने सभी कार्यकर्ताओं सहित आने के आदेश जारी किए गए हैं. पार्टी की ओर से एक सर्कुलर भी जारी किया गया है.
कांग्रेस प्रदेशाध्यक्ष ने कहा कि कांग्रेस सोलन से प्रदेश विधानसभा चुनावों का शखानंद करेगी और उसके बाद प्रदेशभर में कांग्रेस विधिवत तौर पर अपना चुनाव अभियान शुरू करेगी. प्रदेश कांग्रेस सगंठन महामंत्री रजनीश किमटा ने इन आदेशों के संबंध में एक सर्कुलर भी जारी किया है.
किमटा ने प्रियंका गांधी की जनसभा के प्रबंधों की भी समीक्षा की है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस की यह जनसभा प्रदेश में विधानसभा चुनावों के लिये बहुत ही महत्वपूर्ण है. उन्होंने पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आह्वान किया है कि वह अधिक से अधिक इस जनसभा में शामिल होकर पार्टी की एकता को मजबूत करें. इस बाबत कांग्रेस उपाध्यक्ष नरेश चौहान ने कहा कि रैली की तैयारियां जोरों पर हैं. उन्होंने कहा कि हिमाचल में चुनाव प्रचार के लिए सोनिया गांधी और राहुल गांधी के कार्यक्रम की रूपरेखा भी तैयार की जा रही है.