‘आरआरआर’ (RRR) वर्तमान में इस साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म है और एसएस राजामौली (SS Rajamouli) के निर्देशन में बनी इस फिल्म का क्रेज थमने का नाम नहीं ले रहा है. न केवल भारत में, बल्कि अंतर्राष्ट्रीय दर्शक भी फिल्म को पसंद कर रहे हैं और कई टॉप हॉलीवुड फिल्म मेकर्स ने भी फिल्म को पसंद किया है. फिल्म के जरिए राम चरण और जूनियर एनटीआर (jr NTR) काफी लंबे वक्त से चर्चा में बने हुए हैं. इसी बीच फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स सुरवाइजर ने टाइगर के साथ ‘कोमाराम भीम’ यानी तारक की वीएफएक्स ब्रेकडाउन की एक क्लिप शेयर की है. ये अभिनेता का इंट्रोडक्शन वाला वीडियो है और इसे देखने के बाद नेटिजन्स राजामौली के विजन की तारीफों के पुल बांध रहे हैं.
VFX सीन दंग रह गए लोग
यूं तो ‘RRR’ कई कारणों से सुर्खियां बटोरती रहती है और जूनियर एनटीआर के इंट्रोडक्शन सीन का टाइगर के साथ वीएफएक्स ब्रेकडाउन वीडियो क्लिप के जरिए चर्चा में हैं. इस वीडियो को फिल्म के विजुअल इफेक्ट्स सुपरवाइजर श्रीनिवास मोहन (Srinivasa Mohan) द्वारा ने अपने ट्विटर पर जारी किया है. इसमें निर्देशक एसएस राजामौली एक्शन में हैं और वे विजुअल टीम को जंगली जानवर (wild animal) से फाइट का निर्देश देते हैं. फिल्म में ये सीन हर किसी के रोंगटे (Goosebumps) खड़े कर देने वाला है जबकि उसी का बीटीएस आपको स्तब्ध या कहें हैरान कर देगा.
एनटीआर के इंट्रो सीन को देख हो रही राजामौली की तारीफ
वीडियो को देख आप राजामौली के शार्प माइंड और विजन को समझ सकेंगे. जूनियर एनटीआर के इस सीन के पीछे का वीडियो वायरल होने के तुरंत बाद नेटिज़न्स टीम की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. इस क्लिप पर हजारों लोग ट्वीट कर फिल्म के डायरेक्टर को सराह रहे हैं और कह रहे हैं कि ऐसा केवल एक ही शख्स कर सकता है सिर्फ राजामौली. लोग मुख्य रूप से फिल्म निर्माता की सराहना कर रहे हैं, यह देखकर कि वे किस तरह से सीक्वेंस और ध्यान को विस्तार से समझाते हैं.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि तारक से फाइट करने वाले असली टाइगर खुद राजामौली ही थे.
RRR के लिए Bulgaria के जंगलों में नंगे पांव चले एनटीआर
फिल्म की रिलीज से पहले ‘आरआरआर’ अभिनेता राम चरण और जूनियर एनटीआर ने निर्देशक एसएस राजामौली के साथ फिल्म के प्रचार में कोई कसर नहीं छोड़ी. एक इंटरव्यू में फिल्म निर्माता ने इस सीन के बारे में खुलासा किया कि उन्होंने बुल्गारिया (Bulgaria) के घने जंगल में एनटीआर को नंगे पांव चलाया. उन्होंने बताया, ‘वो शॉट तारक के इंट्रोडक्टरी शॉट के लिए था जिसमें वो बाघ की तरह भागे. यही एकमात्र तरीका है जिससे मैं क्रूरता को परिभाषित कर सकता हूं.’
फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर तोड़ कई रिकॉर्ड
फिल्म की रिलीज महामारी के कारण कई बार पोस्टपोन हुई थी लेकिन इसे देखने के लिए लोगों की दिलचस्पी हमेशा ही बरकार रही. रिलीज होने के बाद फिल्म ने बॉक्स ऑफिस के कई रिकॉर्ड तोड़ दिए और 1200 करोड़ से अधिक की कमाई की. अब ये ओटीटी के नेटफ्लिक्स पर भी धमाल मचाए हुए है. दो हैंडसम हंक के अलावा, फिल्म में अजय देवगन (Ajay Devgn), आलिया भट्ट (Alia Bhatt), श्रिया सरन, समुथिरकानी (Samuthirakani), रे स्टीवेन्सन (Ray Stevenson), एलिसन डूडी (Alison Doody) और ओलिविया मॉरिस (Olivia Morris) भी हैं।