एसएस राजामौली (SS Rajamouli’s RRR) का जलवा बरकरार है. ऑस्कर 2023 (Oscars 2023) से पहले RRR ने हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोशिएशन अवॉर्ड्स 2023 (Hollywood Critics Association Awards 2023) में तीन अवॉर्ड्स अपने नाम किए. RRR को बेस्ट इंटरनेशनल फ़िल्म, बेस्ट एक्शन फ़िल्म, बेस्ट स्टंट्स और नाटू नाटू के लिए बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग का अवॉर्ड मिला.
RRR ने ऑस्कर से पहले रचा इतिहास
बीते शुक्रवार रात को हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोशिएशन अवॉर्ड्स 2023 की घोषणा की गई. राम चरण और जेआर एनटीआर की एपिक एक्शन-ड्रामा फ़िल्म ने इतिहास रचते हुए एक-दो नहीं बल्कि चार अवॉर्ड्स अपने नाम किए. निर्देशक एसएस राजामौली ने अवॉर्ड एक्सेप्ट करते हुए भावुक स्पीच भी दी.
एसएस राजामौली ने अवॉर्ड लेते हुए क्या कहा?
बेस्ट स्टंट्स का अवॉर्ड स्वीकार करते हुए राजामौली ने एक्सेप्टेंस स्पीच में अपनी पूरी टीम को धन्यवाद कहा. राजामौली ने कहा, ‘हॉलीवुड क्रिटिक्स एसोशिएशन के सभी सदस्यों को धन्यवाद जिन्हें लगा कि RRR में सबसे अच्छे स्टंट्स थे. बहुत धन्यवाद. मैं अपने कोरियग्राफ़र को धन्यवाद कहना चाहूंगा जिन्होंने स्टंट्स में बहुत ज़्यादा मेहनत की. और बाकी कोरियोग्राफ़र्स को भी जो भारत आए और हमारा विज़न समझा. उन्होंने हमारे वर्किंग स्टाइल के अनुसार अपना वर्किंग स्टाइळ बदला.’
राजामौली ने ये भी बताया कि फ़िल्म के ज़्यादातर स्टंट्स राम चरण और जेआर एनटीआर ने ही किए थे. 2-3 सीन्स ही बॉडी डबल्स ने किए. RRR के आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया गया.
रामचरण और राजामौली ने लिया बेस्ट इंटरनेशनल फ़िल्म अवॉर्ड
बेस्ट इंटरनेशनल फ़िल्म अवॉर्ड जीतने के बाद राजामौली ने रामचरण को भी स्टेज पर बुलाया. रामचरण ने आगे भी बेहतरीन फ़िल्में बनाने का वादा किया. राजामौली ने ये अवॉर्ड भारत के फ़िल्ममेकर्स को डेडिकेट किया.
अब फ़ैन्स की निगाहें ऑस्कर्स 2023 पर टिकी है. RRR की टीम अभी लॉस एंजेलेस में है जहां 12 मार्च को ऑस्कर्स अवॉर्ड्स होंगे. नाटू नाटू को बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए नोमिनेट किया गया है. नाटू नाटू ने इससे पहले बेस्ट ओरिजिनल सॉन्ग के लिए गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड भी जीता था.